सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान अपना दूसरा बर्थडे केपटाउन में एंजॉय कर रहे हैं. इस बर्थडे पर तैमूर अली खान की करीना कपूर-सैफ अली खान के साथ मस्ती करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तैमूर के बर्थडे पर करिश्मा कपूर ने एक खास तस्वीर शेयर करते हुए छोटे नवाब को बधाई दी है.
करिश्मा ने अपने बच्चों समायरा और कियान कपूर के साथ तैमूर की एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के साथ करिश्मा ने लिखा, हम सबकी जान नन्हे तैमूर को दूसरे बर्थडे की बधाई. हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं.
केप टाउन में Beach पर सैफ-करीना संग तैमूर का फन टाइम
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
बता दें तैमूर के बर्थडे पर उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. छोटे नवाब का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. छोटी सी उम्र में ही तैमूर का स्टारडम किसी स्टार से कम नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने बेटे के बर्थडे को एडवेंचर्स बनाने के लिए करीना-सैफ ने साउथ अफ्रीका को चुना है. यहां करीना अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए भी आई हैं. हाल ही में करीना के लेटेस्ट फोटोशूट की कई तस्वीरें सामने आई हैं.
View this post on Instagram
#cousins❤️with the #cutie❤️#christmascheer🎄#familylunch#funtimealways