scorecardresearch
 

करिश्मा कपूर के कथि‍त ब्वॉयफ्रेंड संग झगड़े पर उनके एक्स पति संजय कपूर ने तोड़ी चुप्पी

जानें करिश्मा कपूर और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन संदीप टोशनीवाल संग लंदन के एक होटल में कहासुनी पर करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर ने क्या कहा...

Advertisement
X

Advertisement

शुक्रवार को करिश्मा कपूर और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड बिजनेसमैन संदीप टोशनीवाल संग करिश्मा के एक्स हसबैंड संजय कपूर के झगड़े की खबरें सामने आईं थीं. खबरों के मुताबिक संजय कपूर लंदन के किसी रेस्त्रां में बैठे हुए थे तभी वह वहां अपनी एक्स वाइफ करिश्मा को उनके करीबी दोस्त संदीप टोशनीवाला संग देखकर बौखला गए और उन पर चिल्लाने लगे.

हालांकि संजय कपूर ने इन सभी खबरों को गलत ठहराते हुए हाल ही में इस मामले पर बयान जारी किया है. संजय ने कहा, मीडिया में आ रही खबरों को लेकर मैं यह बयान जारी करना चाहता हूं कि प्रेस में हमारे बारे में आ रही ये सभी खबरें गलत हैं. चाहे हम अलग हो चुके हैं लेकिन हमारे लिए हमारे बच्चों की खुशी से बड़कर कुछ नहीं. हमारा व्यहार हमेशा एक दूसरे के प्रति अच्छा रहा है. मैं अपने दोस्तों और मीडिया के सपोर्ट का शुक्र‍िया अदा करना चाहता हूं और यह निवेदन करना चाहता हूं कि इन सभी अटकलों पर ध्यान ना दिया जाए.'

Advertisement

मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, संजय लंदन में उस वक्त आपा खो बैठे जब उन्होंने अपनी एक्स वाइफ करिश्मा को उनके करीबी दोस्त और कथि‍त ब्वॉयफ्रेंड कहे जाने वाले संदीप टोशनीवाल संग देखा और फिर चि‍ल्लाने लगे.

इस साल ही करिश्मा और संजय कपूर के तलाक को मंजूरी मिली है. दोनों अब अलग हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement