scorecardresearch
 

सैफ अली खान के बर्थडे बैश पर बेह‍न करीना कपूर और सैफ संग करिश्मा ने शेयर की तस्वीर

सैफ अली खान के बर्थडे पार्टी में पहुंची करिश्मा कपूर. करिश्मा ने करीना और सैफ संग शेयर की इस पार्टी की खूबसूरत तस्वीर.

Advertisement
X
करीना कपूर, सैफ अली खान  और करिश्मा कपूर
करीना कपूर, सैफ अली खान और करिश्मा कपूर

Advertisement

हाल ही में पटौदी नवाब और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बर्थडे बैश की पार्टी में शर्मिला टैगोर से लेकर बेहन सोहा अली खान जैसे कई करीबियों और रिश्तेदारों ने शिरकत की.

सैफ अली खान ने अपना 46वां जन्मदिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया. इस बर्थडे बैश में करीना कपूर की बेहन करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं. करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की खूबसूरत तस्वीर शेयर की. तस्वीर में वह करीना और सैफ संग फोटो पोज देती नजर आ रही हैं. इस पार्टी में बेबो मैक्सी ड्रैस में दिखीं और सैफ अली खान रॉयल लुक में नजर आए. जबकि करिश्मा ने इस खास मौके के लिए ब्लैक शॉर्ट ड्रैस को चुना.

#aboutlastnight✨🎂#withthebirthdayboy#familyfirst#familylove

A photo posted by KK (@therealkarismakapoor) on

Advertisement

इस साल सैफ अली खान और करीना कपूर दिसंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे . फल्मों की बात करें तो सैफ अली खान विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में शाहिद कपूर और कंगना रनोट संग नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement