बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को सामाजिक कार्यो में योगदान के लिए कर्मवीर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान बुधवार को गैर सरकारी संगठनों के एक संघ आई-सीओएनजीओ और खेमका फाउंडेशन की ओर से दिया जाएगा.
काजोल को यह सम्मान सुविधाओं से वंचित बच्चों को शिक्षित करने में सहयोग प्रदान करने के लिए दिया जा रहा है. उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत और पेशेगत प्रतिबद्धता की तरह ही सामाजिक प्रतिबद्धता में यकीन करती हूं. इस सम्मान के लिए चुना जाना मेरे लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि वे अपनी क्षमता के अनुरूप आगे भी सामाजिक कार्य करती रहेंगी. काजोल एक गैर सरकारी संगठन शिक्षा से भी जुड़ी हुई हैं.