फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट के बाद पूरा बॉलीवुड एकजुट हो गया है.
फिल्म निर्देशकों से लेकर कलाकारों तक संजय लीला भंसाली के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि जो हुआ वह दुखद और डरावना है. हमारे बुजुर्गों ने हिंसा तो नहीं सिखाई थी.
It's appalling to hear what happened to #SanjayLeelaBhansali .im so saddened..Violence is not what our forefathers taught us..
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 27, 2017
रितिक रोशन ने कहा कि भंसाली सर, मैं आपके साथ खड़ा हूं. ये घटना गुस्सा दिलाने वाली है.
रितेश देशमुख ने लिखा कि संजय लीला भंसाली के सेट पर जो हुआ वह दर्दनाक और खेदजनक है. मैं संजय लीला भंसाली के साथ खड़ा हूं. अब राजस्थान पुलिस की बारी है. वो जो सही है, वो करे.
What happened on Sanjay Leela Bhansali's set is absolutely deplorable. #IStandBySLB : Over to you Rajasthan Police - Do the right thing.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 27, 2017
फराह खान ने ट्विटर पर लिखा कि हम एक ऐसा समाज बन गए हैं, जहां सिर्फ जहर फैला हुआ है. जहर, धर्म, जाति, समाज, वर्ग आदि के खिलाफ. नफरत और हिंसा ने चेतना और शांति पर कब्जा कर लिया है. हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए लोग हिंसा का प्रयोग करते हैं.
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया है कि मेरे फिल्मी जगत के साथियो, अगर हम एकजुट नहीं होंगे तो ऐसी घटनाएं होती रहेंगी. मैं संजय लीला भंसाली के साथ खड़ा हूं.
I'm waiting to see how many people are punished for what they've done to #SanjayLeelaBhansali & his crew. There's enough evidence.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) January 27, 2017
करण जौहर ने लिखा कि संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, यह ख्याल मुझे छोड़ नहीं रहा है. ये हमारा भविष्य नहीं हो सकता. मैं संजय की भावनाओं को समझता हूं और उनके साथ खड़ा हूं.
आलिया भट्ट ने ट्वीट किया है कि 'पद्मावती' के सेट पर जो हुआ वह निंदनीय है.
Iftda ने ट्वीट किया है कि संजय लीला भंसाली पर हुए हमले की निंदा की जाती है. उन्हें केंद्र और राज्य सरकार से सुरक्षा मिलनी चाहिए.
आशुतोष गोवारिकर ने लिखा कि ये घटना चौंकाने, डराने और निराश करने वाली है. हम जो बनाना चाहते हैं, उसे रोकना नहीं चाहिए. संजय आप हिम्मत रखें. मैं आपके साथ हूं.
Shocking! Appalling!! Despairing!!! And still, we shall not stop making what we want to!!
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) January 27, 2017
Sanjay stay strong! I am with you! #Padmavati
कृति सेनन ने भी संजय के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि लोग कर क्या रहे हैं? इस स्तर तक असहिष्णुता डरावनी है. शर्म आनी चाहिए.
बिपाशा बसु ने लिखा कि लोगों को इस शर्मनाक घटना के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. 'पद्मावती' के संट पर संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ, उससे भयभीत हूं.
श्रेया घोषाल ने नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया कि राजस्थान पुलिस कहां है. जो हुआ उस पर शर्म आनी चाहिए. Democracy में रहने का क्या मतलब बनता है.
Where is Rajasthan police!! Shame!! What is being done about this?? What's the point of living in a democracy! #SanjayLeelaBhansali
— Shreya Ghoshal (@shreyaghoshal) January 27, 2017
स्वरा भास्कर ने कहा कि संजय लीला भंसाली को उन्हीं के सेट पर आकर कोई समूह उनके साथ मारपीट करता है. सहिष्णु भारत का क्या जगमगाता उदाहरण है!!!! शर्म की बात है.
मनीष पॉल ने लिखा कि संजय लीला भंसाली सर के सेट पर जो हुआ, उससे आश्चर्यचकित हूं. उन लड़कों पर कार्रवाई करने की जरूरत है.
निखिल अडवानी ने कहा कि लोग नहीं चाहते कि फिल्में बनें और रिलीज हों. अगर ऐसा है तो हमें फिल्में रोक देनी चाहिए. देखते हैं, जब फिल्में नहीं बनेंगी तो क्या होता है. मैं संजय लीला भंसाली के साथ हूं.
अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया है कि लोकतंत्र का मजाक बनाया गया. मैं संजय लीला भंसाली के समर्थन में हूं. क्या ये असहिष्णुता नहीं है???? इस तरह के व्यवहार पर हमसे सहिष्णु होने की उम्मीद न की जाए. मुझे उम्मीद है कि सरकार इस पर एक्शन जरूर लेगी.
Is this not intolerance???? Well don't expect us to be tolerant to this behaviour.I do hope the govt takes severe action here. #IStandBySLB
— arjun rampal (@rampalarjun) January 27, 2017
दीया मिर्जा ने लिखा है कि फिल्म 'पद्मावती' के सेट पर जो हुआ, आश्चर्यजनक है. उन्हें सजा मिलनी चाहिए. गुंडागर्दी प्रोटेस्ट नहीं हो सकती. जिन्होंने ये काम किया है, उन्हें शांति और प्यार से एकजुट हुई शक्ति का सामना करना पड़ेगा. मैं 'पद्मावती' और संजय लीला भंसाली के समर्थन में हूं.
Appalled by what has happened on the sets of #Padmavati! Miscreants must be brought to book. Hooliganism is not protest.
— Dia Mirza (@deespeak) January 27, 2017
यामी गौतम ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि डरावनी और घिनौनी घटना है. उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए. संजय लीला भंसाली हम आपके साथ खड़े हैं.
बता दें कि फिल्म 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में करणी सेना ने फिल्म के सेट पर जमकर उत्पात मचाया. सेना के कार्यकर्ताओं ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभद्रता की. फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में चल रही थी.फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.