गीतकार जावेद अख्तर काफी मुखर स्वभाव के हैं और हर विषय पर बेबाकी से राय रखने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में जावेद ने भोपाल में एक इवेंट के दौरान बुर्के और घूंघट पर प्रतिबंध लगाने को लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद से ही वे विवादों के घेरे में हैं. जावेद के इस बयान के बाद करणी सेना काफी नाराज हो गई है. महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी किया है और उन्हें धमकी दी है.
वायरल हो रहे 45 सेकंड के वीडियो में सोलंकी ने कहा कि जावेद को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए. राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर उंगली ना उठाएं. या तो जावेद अख्तर तीन दिन के अंदर इस बयान पर माफी मांग लें या फिर करणी सेना का विरोध सहने के लिए तैयार हो जाएं. करणी सेना ऐसे लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है. भंसाली साहेब से पूछ लेना, करणी सेना किस तरह से जवाब देती है. अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने उंगली उठाई तो करणी सेना उसकी आंख बाहर निकाल लेने की हिम्मत रखती है. अगर जावेद अख्तर ने तीन दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे.
बता दें कि एक इवेंट के दौरान जावेद ने श्रीलंका आतंकी हमले के बाद बुर्के पर हुए बैन को लेकर यह बात कही थी. जावेद ने कहा था कि ''श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा, बल्कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा है. अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए. मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे."