खूबसूरती का पर्याय बन चुकीं ऐश्वर्सा राय (Aishwarya Rai) एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाने में कामयाब रहीं. रेड कारपेट पर एंट्री लेते ही ऐश्वर्या ने अपनी अदाओं और स्टाइल से सबको घायल कर डाला. इधर कान्स में ऐश्वर्या की एंट्री हुई, उधर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का एक वीडियो वायरल हो गया. सोच में पड़ गये ना कि आखिर ऐश्वर्या के लुक से कार्तिक आर्यन का क्या कनेक्शन है.
वायरल हुआ कार्तिक का वीडियो
कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरती का परचम लहराया ही था कि सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में कार्तिक आर्यन YouTuber तन्मय भट्ट के साथ ग्रुप वीडियो कॉल में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान स्क्रीन पर सिंगर एरियाना ग्रांडे की तस्वीर आती है. इस पर तन्मय भट्ट कहते हैं कि ऐश्वर्या बिल्कुल इनकी तरह दिखती हैं.
स्कूल यूनिफॉर्म में Kareena Kapoor Khan को देखा क्या? गर्ल गैंग संग ट्रिप की तस्वीरें वायरल
I love how Kartik Aryan said Aishwarya Rai is not looking like Ariana rather Ariana looking like Aishwarya. #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/LD2zFtLaAt
— Aishwarya as Nandini(PonniyinSelvan)'ll b Historic (@badass_aishfan) May 11, 2022
तन्मय की बात सुनते ही कार्तिक मुस्कुराते हैं और कहते हैं कि एरियाना ऐश्वर्या राय की तरह दिखती हैं. कार्तिक की बात सुन कर हर कोई उनकी हां में हां मिला देता है. कार्तिक ने जिस तरह सबके सामने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती को ऊपर रखा वो अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. बस इसलिये देखते ही देखते कार्तिक की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
ब्लैक मिनी ड्रेस में जाह्नवी पहुंचीं पार्टी करने, यूजर्स बोले- नाइट ड्रेस में क्यों आ गईं
वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात की जाये, तो उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज को तैयार है. भूल भुलैया 2 अक्षय कुमार की भूल भुलैया का सीक्वल है, जिसका फैंस को काफी वक्त से इंतजार है. भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ कियारा अडवाणी और तब्बू भी लीड रोल निभाते दिखेंगे. वहीं राजपाल यादव छोटा पंडित के किरदार में नजर आने वाले हैं.
तो फिर 20 मई को भूल भुलैया 2 देखने जा रहे हैं ना?