लुका छुपी फेम कार्तिक आर्यन और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड बैश में एक साथ स्पॉट किए गए. दोनों नताशा पूनावाला की बॉलीवुड बैश अटेंड करने पहुंचे थे. कार्तिक और अनन्या छिपते-छुपाते पार्टी में पहुंच तो गए मगर कैमरे की नजर से बच नहीं पाए. कार की बैक सीट पर बैठे कार्तिक और अनन्या किसी क्यूट कपल से कम नहीं लग रहे थे.
View this post on Instagram
#ananyapandey #kartikaaryan ❤️ last night at #natashapoonawalla @viralbhayani
नताशा पूनावाला की बॉलीवुड बैश में कई अन्य बी-टाउन सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की. इस दौरान मलाइका अरोड़ा, श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कुणाल रावल जैसे ए लिस्टर स्टार्स भी स्पॉट किए गए.
View this post on Instagram
Advertisement
कार्तिक और अनन्या के बारे में पहले से ही डेटिंग के चर्चे हैं. दोनों को कई बार डिनर डेट्स और पार्टीज में एक-दूसरे के साथ कोजी होते देखा गया है. हालांकि ये चर्चाएं कितनी सच हैं और कितनी झूठ, ये तो उनके सिवा कोई नहीं बता सकता.
पिछले साल एजेंडा आज तक पर ऐसे ही एक सवाल पर कार्तिक ने इन सब बातों को मात्र अफवाह बताई थी. उन्होंने कहा कि 'अगर हम लंच या डिनर पर साथ जाते हैं तो लोग उसे गॉसिप मटिरियल बना देते हैं. अपने बारे में इस तरह की खबर पढ़कर बड़ा अजीब लगता है.'
अनन्या के अलावा सारा अली खान के साथ भी कार्तिक का नाम जोड़ा गया है. यह तब हुआ जब सारा ने कॉफी विद करन शो में कार्तिक आर्यन पर क्रश होने का राज खोला था. बता दें कि भले ही ऑफ-स्क्रीन कार्तिक अनन्या के साथ दिख जाते हैं, मगर जल्द ही वे दोनों अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म पति, पत्नी और वो में अनन्या और भूमि पेडनेकर के साथ दिखेंगे, वहीं इम्तियाज अली की फिल्म में उनके अपोजिट सारा होंगी.