बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. हाल ही में दीपिका ने एक अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की. इस दौरान वो बच्चों के साथ मस्ती करती नजर आईं. ऐसा करते वक्त दीपिका अकेली नहीं थी, लाखों दिलों की धड़कन बन चुके कार्तिक आर्यन भी उनके साथ थे.
दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन का बच्चों के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कार्तिक दीपिका को कविता 'मछली जल की रानी है' सिखाते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चे और दीपिका कार्तिक को रिपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोगों ने जमकर मस्ती की. दोनों एक्ट भी दिखे. वीडियो के लास्ट में कार्तिक और दीपिका गिरने की भी एक्टिंग करते हैं, इसके बाद सभी बच्चे जोर से हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Here’s presenting my website- www.deepikapadukone.com (link in bio) Love, Deepika
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
दीपिका के वर्क फ्रंट की बारे में बता दें कि वो जल्द ही "छपाक" पर काम शुरू कर देंगी. इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं. 2018 में दीपिका की सिर्फ एक फिल्म 'पद्मावत' आई थी. फिल्म में उन्होंने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. पद्मावत के बाद अगर दीपिका साल भर किसी चीज के लिए चर्चा में रहीं तो वो थी उनकी शादी. दीपिका ने इस साल रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमो में शादी कर ली थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक की लिस्ट में कुछ दिलचस्प फिल्में हैं. उन्होंने हाल ही में लक्ष्मण उतेरकर की फिल्म "लुका छिपी साइन" की है. फिल्म में कार्तिक मथुरा के एक लोकल टीवी चैनल के रिपोर्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे.