बॉलीवुड सितारे भी कभी-कभी आम लोगों की तरह पेश आते हैं. इसका हालिया उदाहरण हैं कार्तिक आर्यन और कृति सेनन. पूरे देश में जहां एक तरफ गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं हैं. सेलेब्स सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने भी भगवान गणेश की फोटोज के साथ तस्वीर शेयर की. लेकिन दोनों ने जो तस्वीर शेयर की उसमें से एक-दूसरे को क्रॉप कर दिया.
जहां कार्तिक ने कृति को उनकी फोटो में से हटा दिया, वहीं कृति ने भी अपनी फोटो में से कार्तिक को हटा दिया. जब कृति ने फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की. तो कार्तिक ने तस्वीर पर कमेंट कर पूछा, "आपने मुझे क्यों काट दिया" तो कृति ने जवाब दिया, "क्योंकि आपने मुझे अपनी पोस्ट में काट दिया है. LOL."
View this post on Instagram
Happy Ganesh Chaturthi !! आप सबके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहे. गणपति बप्पा मोरया! 🙏🏻❤️😇
View this post on Instagram
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन फिल्म लुकाछुपी में साथ नजर आए थे. फिल्म लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट की थी. मूवी में लिवइन रिलेशशिप को दिखाया गया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने शानदार प्रदर्शन दिया. इसमें पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, विनय पाठक जैसे एक्टर्स ने काम किया था.
ऐसी चर्चा थी कि फिल्म की सफलता का सारा क्रेडिट कार्तिक आर्यन को मिलने की वजह से कृति सेनन अपसेट थीं. इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा था कि कार्तिक और कृति काफी समय से बात भी नहीं कर रहे हैं. हालांकि इन अफवाहों पर कार्तिक और कृति ने अपने ट्वीट्स से लगाम लगा दिया और उन्होंने बता दिया है कि दोनों के बीच सब कुछ नॉर्मल है.