कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अगली फिल्म लुका छुपी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. फिल्म के गाने भी रिलीज हो रहे हैं जिसे दर्शकों द्वारा अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. हफ्ते भर पहले ही फिल्म का गाना 'पोस्टर लगवा दो' रिलीज हुआ था. गाने को अब तक 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सोमवार को फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है. ये एक पार्टी सॉन्ग है जिसमें रैप भी शामिल है.
गाने का नाम "कोका कोला" है. इसमें कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है जबकि इसके बोल टोनी कक्कड़ और मैलो डी ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. फास्ट बीट पर बनाया गया ये सॉन्ग काफी एनरजेटिक है. वीडियो में कार्तिक और कृति की शानदार बॉन्डिंग देखते ही बनती है. गाने के बीच में किए गए रैप ने इसे और मनोरंजक बना दिया है.
View this post on Instagram
Aaaaaaeeeeinnn 🤪 #PosterLagwaDo Bts picss !!! 😁 📷- @harjeetsphotography
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Thank you for showering #PosterLagwaDo 🛎 wid so much❤️ AAAAEEEEEINNNNN 🤪 #GroovetoPoster
फिल्म की बात करें तो लुका छुपी का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा अपारशक्ति कुराना, विनय पाठक और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.
फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हो रही है. लुका छुपी की कहानी की बात करें तो ये मथुरा के रहने वाले टेलीविजन रिपोर्टर गुड्डू की कहानी है. फिल्म में उन्हें रश्मि नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है जो सकारात्मक रवैया रखती है और जिसे अपने जीवन से काफी उम्मीदें भी हैं.