scorecardresearch
 

लुका छुपी का नया गाना कोका कोला रिलीज, दिखी कृति सेनन-कार्तिक आर्यन की बॉन्डिंग

Luka Chuppi new song release कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का नया गाना रिलीज हो चुका है. गाने का नाम कोका कोला है. ये एक पार्टी सॉन्ग है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन

Advertisement

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अगली फिल्म लुका छुपी को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है. फिल्म के गाने भी रिलीज हो रहे हैं जिसे दर्शकों द्वारा अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. हफ्ते भर पहले ही फिल्म का गाना 'पोस्टर लगवा दो' रिलीज हुआ था. गाने को अब तक 13 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. सोमवार को फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है. ये एक पार्टी सॉन्ग है जिसमें रैप भी शामिल है.

गाने का नाम "कोका कोला" है. इसमें कार्तिक आर्यन और कीर्ति सेनन का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है. गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया है जबकि इसके बोल टोनी कक्कड़ और मैलो डी ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया है. फास्ट बीट पर बनाया गया ये सॉन्ग काफी एनरजेटिक है. वीडियो में कार्तिक और कृति की शानदार बॉन्डिंग देखते ही बनती है. गाने के बीच में किए गए रैप ने इसे और मनोरंजक बना दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Aaaaaaeeeeinnn 🤪 #PosterLagwaDo Bts picss !!! 😁 📷- @harjeetsphotography

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

#DilChori saada ho gaya 😁❤️ Watch me perform tonight on Umang 2019 - 8pm onwards only on Zee Tv 📺 ❤️🕺 #Umang2019 #cineyug

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Thank you for showering #PosterLagwaDo 🛎 wid so much❤️ AAAAEEEEEINNNNN 🤪 #GroovetoPoster

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

फिल्म की बात करें तो लुका छुपी का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है. फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा अपारशक्ति कुराना, विनय पाठक और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.

फिल्म 1 मार्च 2019 को रिलीज हो रही है. लुका छुपी की कहानी की बात करें तो ये मथुरा के रहने वाले टेलीविजन रिपोर्टर गुड्डू की कहानी है. फिल्म में उन्हें रश्मि नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है जो सकारात्मक रवैया रखती है और जिसे अपने जीवन से काफी उम्मीदें भी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement