scorecardresearch
 

क्या बन गई कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान की जोड़ी? वायरल हुआ ल‍िपलॉक वीड‍ियो

कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान दोनों के अफेयर की चर्चा इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों पर जोरों पर है. वैसे इसका खुलासा खुद सारा अली खान ने कॉफी व‍िद करण के शो पर किया था.

Advertisement
X
सारा अली खान PHOTO: इंस्टाग्राम
सारा अली खान PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान दोनों के अफेयर की चर्चा इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों में जोरों पर है. दरअसल, इसकी चर्चा तब शुरू हुई जब खुद सारा अली खान ने कॉफी व‍िद करण में आर्यन के साथ डेट पर जाने की ख्वाह‍िश का इजहार किया. इसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर शुरू हुई चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इन्हीं सब के बीच दोनों का एक ल‍िपलॉक सीन सामने आया है जो वायरल हो रहा है.

प‍िंकव‍िला की र‍िपोर्ट के मुताबिक "लव आजकल" के दूसरे पार्ट के लिए इम्‍त‍ियाज अली ने सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन को कास्ट किया है. फिल्म की शूट‍िंग शुरू हो गई है. फिल्म के एक सीन का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. डिस्को में सारा-कार्त‍िक का रोमांट‍िक सीन शूट किया गया है. कार्त‍िक आर्यन फैन पेज से शेयर ल‍िपलॉक वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

👀👀

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

🍭💐🌈🍒🍬

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा और कार्त‍िक आर्यन की जोड़ी को वैसे करीना कपूर ने अप्रूव कर द‍िया है. करण जौहर के शो पर जब करीना से दोनों की जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- he is massy, she is classy! वैसे सैफ अली खान के मुताब‍िक सारा को ऐसे लड़के को डेट करना चाह‍िए जो पैसे वाला हो.

इस बयान को मजाकिया अंदाज में सैफ ने तब कहा था, जब सारा ने कार्त‍िक को डेट करने की बात कही थी. सारा और कार्त‍िक की जोड़ी फिलहाल फिल्मी पर्दे पर बन गई है, अब देखना ये होगा कि चर्चाओं से अलग दोनों के रिश्तों की असलियत क्या है. 

Advertisement
Advertisement