scorecardresearch
 

फैंस से घिरीं सारा अली खान, बॉडीगार्ड बन कार्त‍िक आर्यन ने यूं बचाया

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के इश्क के चर्चे इन द‍िनों बॉलीवुड गलियारों में सरेआम हैं. दोनों ही स्टार्स को साथ में कई बार क्वॉलिटी टाइम ब‍िताते देखा गया है.

Advertisement
X
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

Advertisement

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के इश्क के चर्चे इन द‍िनों बॉलीवुड गलियारों में सरेआम हैं. दोनों ही स्टार्स को साथ में कई बार क्वॉलिटी टाइम ब‍िताते देखा गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ये साबित हो जाता है कि कार्तिक आर्यन सारा अली खान को लेकर काफी प्रोटेक्ट‍िव भी हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान सारा अली खान अपने कथित बॉयफ्रेंड कार्त‍िक आर्यन से मिलने पहुंचीं. वायरल हो रहे वीडियो में सारा और कार्तिक आर्यन को साथ देखकर फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में सारा को बचाते हुए कार्तिक आर्यन फौरन बॉडीगार्ड मौजूद होने के बावजूद खुद सेफ्टीगार्ड बन गए. सारा को चारों तरफ से घेरकर कार्तिक आर्यन ने उनको भीड़ से बचाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#saraalikhan And #kartikaaryan Snapped Lucknow .. ... more and Bollywood updates follow by @bollywud.update #sonakshisinha #Akshaykumar #deepikapadukone #RanveerSingh #bollywood #urvashirautela #shahidkapoor #ananyapandey #varundhawan #aliabhatt #fashionblogger #shraddhakapoor #janhvikapoor #kartikaaryan #katrinakaif #jacqlinefernandez #tigershroff #kritisanon #fashion #priyankachopra #manavmanglani #saraalikhan #vickykaushal #viralbhayani #bollywoodstyle #arjunkapoor #rajkumarrao #deluxeBollywood

A post shared by deluxeBollywood(news) (@deluxebollywood_) on

View this post on Instagram

@kartikaaryan is very loving, caring and protective person 😘😘 I think he's just perfect from every angle to be @saraalikhan95 's Prince Charming. Sara&Kartik You guys look soooo good together 😘😘 god bless you my #sartik❤😍 . -! -! -! -! -! #SaraAliKhan #KartikAaryan #SaraKartik #Sartik #BestCouple #LoveThem

A post shared by Sara's Krazy ƒαɳ🙋 (@saraalikhan_the_star) on

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर भी काफी चर्चा में है. फोटो में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर बातें करते नजर आ रहे हैं. फिल्म लव आज कल की शूटिंग के दौरान भी दोनों स्टार्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. यही वजह है दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है.

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन रियल लाइफ में कपल हैं या नहीं, इस बात पर तो दोनों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन रील लाइफ में जल्द दोनों का रोमांस लव आज कल फिल्म में देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement