सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के इश्क के चर्चे इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में सरेआम हैं. दोनों ही स्टार्स को साथ में कई बार क्वॉलिटी टाइम बिताते देखा गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ये साबित हो जाता है कि कार्तिक आर्यन सारा अली खान को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन इन दिनों लखनऊ में शूटिंग कर रहे हैं. इसी दौरान सारा अली खान अपने कथित बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचीं. वायरल हो रहे वीडियो में सारा और कार्तिक आर्यन को साथ देखकर फैंस की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. ऐसे में सारा को बचाते हुए कार्तिक आर्यन फौरन बॉडीगार्ड मौजूद होने के बावजूद खुद सेफ्टीगार्ड बन गए. सारा को चारों तरफ से घेरकर कार्तिक आर्यन ने उनको भीड़ से बचाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर भी काफी चर्चा में है. फोटो में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर बातें करते नजर आ रहे हैं. फिल्म लव आज कल की शूटिंग के दौरान भी दोनों स्टार्स की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. यही वजह है दोनों की केमिस्ट्री चर्चा में बनी हुई है.
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन रियल लाइफ में कपल हैं या नहीं, इस बात पर तो दोनों ने चुप्पी साध रखी है. लेकिन रील लाइफ में जल्द दोनों का रोमांस लव आज कल फिल्म में देखने को मिलेगा.