scorecardresearch
 

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज, कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे को इस अंदाज में दी बधाई

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली रही हैं. करियर की पहली फिल्म रिलीज होने पर अनन्या पांडे के परिवार और करीबी दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली रही हैं. करियर की पहली फिल्म रिलीज होने पर अनन्या पांडे के परिवार और करीबी दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इस दौरान एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दी.

कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे नजर आ रही हैं. तस्वीर में कार्तिक और अनन्या मोबाइल में कुछ देखते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, ''अरे इतनी सारी तारीफें. इस बड़े दिन के लिए बधाईयां. अपनी स्माइल और क्यूटनेस के साथ बड़़े स्क्रीन को हमेशा रोशन रखना.''

View this post on Instagram

Arey arey itni saari taareefein !!! 👀 📱 Congratulations on your big day 🤟🏻 Keep brightening up the big screen with your bright smile n cuteness @ananyapanday #SOTY2 🤗 🤗

Advertisement

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

11 mulkon ki police mujhe dhoondh rahi hai par ...... Don toh selfie le raha hai #Mumbai #nypd #gaadi #selfie

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

बता दें कि कार्तिक और अनन्या पति पत्नी और वो फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. यह 1978 में रिलीज हुई पति पत्नी और वो की रीमेक है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें दोनों के अलावा भूमि पेडनेकर भी अहम रोल प्ले करेंगी.

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों लव आज कल के सीक्वल में व्यस्त है. इसका निर्देशन इम्तियाज अली कर रहे हैं. इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में चुकी है. इसमें कार्तिक के अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी. यह अगले साल रिलीज होगी. इसके प्रीक्वल में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाया था.

Advertisement
Advertisement