scorecardresearch
 

लव आज कल 2 के सेट पर नाचे कार्तिक-इम्तियाज, नहीं दिखीं सारा अली खान

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लव आज कल के सीक्वल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग शुरू है और इम्तियाज अली इसका निर्देशन कर रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ''लव आज कल'' के सीक्वल में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है और इम्तियाज अली इसका निर्देशन कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही सारा ने दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग खत्म की थी. कार्तिक ने 3 अप्रैल को दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की. इस मौके पर कार्तिक आर्यन और डायरेक्टर इम्तियाज अली डांस करते हुए नजर आए.

फिल्म की टीम ने पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान हनी सिंह का गाना मनाली ट्रांस पर कार्तिक और इम्तियाज झूमते हुए नजर आए, दोनों ने अपने डांस मूव दिखाए. लेकिन मौक पर सारा अली खान नहीं दिखीं. इस वीडियो को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे अभी तक 1 लाख 86 लाख व्यूज मिले है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

हाल में ही सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना और कार्तिक का एक वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा था- ''और मेरे लिए दिल्ली का शेड्यूल खत्म हो गया'' बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान सारा को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. दरअसल, सारा और कार्तिक बाइक पर दिल्ली की सैर कर रहे थे. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यूजर्स ने सारा को बिना हेलमेट के बाइक पर बैठने पर पर ट्रोल किया था.

View this post on Instagram

Loop mein #Repost @filmfare It’s a wrap for Delhi schedule and @kartikaaryan and @imtiazaliofficial sure know how to celebrate it.

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Ahun Ahun Ahun 🤟🏻 @imtiazaliofficial 🤟🏻 And Its a wrap for us !!! Schedule 1 ✅ Exactly after a month .. Thank you #Delhi for all the Love❤️ And we missed you @saraalikhan95 🙃@wearewsf !!!🤗

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Had a blast Hosting, Performing and Winning at #ZeeCineAwards ❤️🙏🏻 @zeecineawards 🏆 Tune in to @zeecinema now !! #Cocacolatu #Sonu

Advertisement

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

यह फिल्म 2009 में आई ''लव आज कल'' की सीक्वल है. इसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाया था. फिल्म में कार्तिक और सारा के अलावा रणदीप हुड्डा भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल वेलेंटाइंस डे पर रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके बाद सारा गोविंदा की कुली नंबर वन फिल्म की रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगी. वहीं, कार्तिक आर्यन पति पत्नी और वो फिल्म में जुटेंगे. इसमें अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement