एक्टर कार्तिक आर्यन की पॉपुलैरिटी थमने का नाम नहीं ले रही है. उनके प्रति लड़कियों की दीवानगी आए दिन बढ़ती ही जा रही है. सोनू की टीटू की स्वीटी और लुका छुपी जैसी फिल्मों के सफल होने के बाद से एक्टर की लोकप्रियता में इजाफा हुआ है. एक्टर के लिए लड़कियों की दीवानगी भी कम नहीं है. इसका हालिया उदाहरण तब देखने को मिला जब एक महिला प्रशंसक ने कार्तिक के घर के बाहर घुटने के बल बैठ कर उन्हें प्रपोज कर दिया.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर के घर के बाहर बहुत सारी लड़कियां खड़ी हुई हैं. कार्तिक उनसे मिलने के लिए आते हैं. इस दौरान एक लड़की की अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. वो कार्तिक के सामने घुटने के बल झुक कर उन्हें प्रपोज भी कर देती है. कार्तिक ऐसा देख कर चौंक जाते हैं और वे उन्हें विनम्रता से ऐसा ना करने के लिए कहते हैं. इसके बाद वे उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाते हैं.
View this post on Instagram
बढ़ती फैन फॉलोइंग को लेकर कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां के पास कार्तिक की शादी के लिए प्रपोजल्स भी आते रहते हैं. इससे उन्हें थोड़ा सा अजीब भी लगता है. कार्तिक आर्यन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय वे सारा अली खान को डेट कर रहे हैं. दोनों कई इवेंट्स के दौरान एक साथ नजर भी आते हैं.
View this post on Instagram
Happy Birthday Princess @saraalikhan95 ❤️ And Eid Mubarak (this time without the mask )
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो दोनों इम्तियाज अली की फिल्म आज कल में पहली दफा ऑन स्क्रीन साथ नजर आएंगे. कार्तिक आर्यन ने पति पत्नी और वो की शूटिंग खत्म कर दी है. फिल्म में वे अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के अपोजिट नजर आएंगे. इसके अलावा जल्द ही वे कियारा आडवानी के अपोजिट भूल भुलैया 2 की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीं सारा अली खान की बात करें तो वे वरुण धवन के अपोजिट कुली नंबर 1 में नजर आएंगी.