scorecardresearch
 

फैंस की उमड़ी भीड़ तो कार के बोनट पर चढ़ गए कार्तिक आर्यन, देखें Video

कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप कार्तिक के ढेरों फैंस को उनके इर्द-गिर्द खड़ा देख सकते हैं. कार्तिक कुछ फैंस से मिलते हैं और फिर भीड़ को बेकाबू होते देख अपनी कार के बोनेट पर चढ़ जाते हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में  तरक्की करने में लगे हुए हैं. उनके पास बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स हैं. कामयाबी के साथ कार्तिक आर्यन को बड़ी फैन फॉलोइंग भी मिली है. यही कारण है कि कार्तिक जहां भी जाते हैं लोगों की भीड़ वहीं लगने लगती है.

अब कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप कार्तिक के ढेरों फैंस को उनके इर्द-गिर्द खड़ा देख सकते हैं. ये सभी फैंस कार्तिक को पुकारते और उन्हें दुआएं देते सुने जा सकते हैं.

कार पर चढ़े कार्तिक

वीडियो में आप कार्तिक आर्यन को ग्रे जैकेट संग ब्लैक डेनिम और कैप पहने देख सकते हैं. फैंस की भीड़ के बीच में कार्तिक की कार फंसी हुई है. फैंस पर कंट्रोल पाना बहुत मुश्किल हो रहा है. ऐसे में कार्तिक कुछ फैंस से मिलते हैं और फिर भीड़ को बेकाबू होते देख अपनी कार के बोनेट पर चढ़ जाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

THIS IS EPIC! Kartik Aaryan gets mobbed by a huge crowd on the sets in Mumbai, where even his car also couldn’t move. This Love Aaj Kal star’s fan following is touching the roof #kartikaaryan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

ये पहली बार नहीं है कब कार्तिक आर्यन के पीछे फैंस पागल हुए हों. कुछ समय पहले ही एक लड़की ने कार्तिक को उनके घर के बाहर शादी के लिए प्रोपोज किया था. वहीं बाकी कई लड़कियां खुशी चीख और रो रही थीं. कार्तिक को अपने फैंस का अपार प्यार मिलता रहता है.

ये भी पढ़ें: नसीरुद्दीन शाह की बेटी पर क्लिनिक में मारपीट करने का आरोप, शिकायत दर्ज

ये भी पढ़ें: BB 13 रश्मि ने छुपाई थी चाय पत्ती, घर में आते ही हिमेश रेशमिया ने खोली पोल

कार्तिक आर्यन के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास लव आज कल, भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 जैसी फिल्में हैं. फिल्म लव आजकल की बात करें तो इसमें वे सारा अली खान संग काम कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है और ये 14 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement