scorecardresearch
 

अमिताभ के पोस्ट पर कार्तिक आर्यन का मजेदार कमेंट, लिखा- मैं डॉक्टर फैमिली से हूं

कार्तिक आर्यन के फ्रेंडली बिहेवियर और जॉली नेचर से हर कोई वाक‍िफ है. वे खुद का भी मजाक उड़ाते रहते हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीवी पर होने वाले भाषण के लिए कार्तिक ने मजेदार तैयारी की थी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन
अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन

Advertisement

एक्टर अमिताभ बच्चन ने अन्य दिनों की तरह इस बार भी सोशल मीड‍िया पर एक शानदार सीख दी. उन्होंने हैंडराइट‍िंग को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. अमिताभ ने कहा क‍ि अपनी हैंडराइट‍िंग को वापस लाओ या आपके दिमाग के लिए अच्छा है. इसपर एक्टर कार्तिक आर्यन कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने अपने खुराफाती दिमाग को यूज करते हुए मजेदार कमेंट कर दिया.

कार्तिक ने लिखा- 'मैं डॉक्टर फैमिली से हूं सर. मेरी हैंडराइट‍िंग देख के शायद आप ऐसा नहीं बोलोगे'. दरअसल, अमिताभ ने एक नोट लिखा था- 'हाथ से ल‍िखना सीखने के लिए प्रोत्साहित करता है, जो क‍ि कीबोर्ड राइट‍िंग नहीं से नहीं हो सकता. वापस हैंडराइट‍िंग को लाएं, यह दिमाग के लिए अच्छा है.' बिग बी के इस नोट पर कार्तिक ने अपनी हैंडराइट‍िंग का हिंट दिया. अमिताभ के इस पोस्ट पर प्रीति जिंटा ने भी लिखा- 'सही बोले अमित जी, मैं अभी भी लिखने में पेन और पेपर का ही इस्तेमाल करती हूं. सीखने का यही एक तरीका है मेरे लिए.

Advertisement

View this post on Instagram

“Bring back hand writing: its good for the Brain” ~ h

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

इसके अलावा अमिताभ ने अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा- 'बुद्धिमान विचारों की चर्चा करते हैं, मध्यमान घटनाओं की चर्चा करते हैं, सामान्य बुद्धि के लोग, लोगों की चर्चा करते हैं...अब'.

प्रियंका चोपड़ा ने दी सरोज खान को श्रद्धांजल‍ि, कहा- मेरे लिए वे एक संस्थान

हिना खान ने घर पर फेस मास्क बना पापा पर किया एक्सपेरिमेंट, Video

View this post on Instagram

Gearing up for Modi ji’s Address to the Nation 🇮🇳

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

मोदी के भाषण के लिए कार्तिक ने ऐसे की थी तैयारी

वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो उनके फ्रेंडली बिहेवियर और जॉली नेचर से हर कोई वाक‍िफ है. वे खुद पर भी मजाक उड़ाते रहते हैं. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीवी पर होने वाले भाषण के लिए कार्तिक ने मजेदार तैयारी की थी. उन्होंने इस तैयारी की फोटो भी शेयर की थी, जिसमें वे तिलक लगाकर इसके लिए तैयार होते नजर आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement