फिल्म लुका छुपी की सफलता के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. मेनस्ट्रीम से हटकर सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 आकाशवाणी जैसी अलग विषय की हिट फिल्में देकर कार्तिक फिल्म निर्माताओं की नजरों में आ गए हैं. यही वजह है कि कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है. मगर क्या फिल्म की सफलता ही है उनके फीस बढ़ाने की वजह या बात कुछ और है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े फिल्म निर्माताओं के साथ काम के दौरान कार्तिक अपने वेतन में कटौती करते हैं मगर अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है. ऐसा इसलिए ताकि उन्हें ऐसे फिल्म निर्माताओं के साथ काम न करना पड़े जिनके साथ उन्हें काम नहीं करना है.
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छुपी एक मध्यमवर्गीय परिवार की लव स्टोरी है, जिसमें लिव-इन रिलेशन को कॉमेडी और सरलता से पेश किया गया. 1 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म के आस पास अन्य बड़े सितारों से सजी फिल्म बदला, कैप्टन मार्वल और टोटल धमाल जैसी फिल्में भी रिलीज हुई थी मगर लुका छुपी जमकर डटी रही. फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक भी सफलतम एक्टर्स की सूची में शुमार हो गए हैं और उनकी डिमांड होने लगी है.
View this post on Instagram
इन दिनों कार्तिक आर्यन निर्देशक इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा कार्तिक एक और फिल्म पति, पत्नी और वो फिल्म में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर होंगी.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कार्तिक और लुका छुपी की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन के बीच फिल्म के क्रेडिट को लेकर नाराजगी की अफवाहें थीं. हालांकि बाद में लुका छुपी के 50 दिन पूरे होने कृति और कार्तिक ने इन अफवाहों पर ट्वीटर के जरिए ताला लगा दिया था. कृति ने कहा था कि उनके बीच किसी तरह की कोई लड़ाई नहीं है.