कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म 'लुका छिपी' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं 'ये खबर छपवा दो अखबार में, पोस्टर लगवा दो बाजार में'. गाना अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म 'अफलातून' का रीमेक है. कार्तिक-कृति गाने में अक्षय-उर्मिला के नक्शे कदम पर चले हैं. गानें में कार्तिक-कृति की जबरदस्त बॉन्डिंग भी देखने को मिली है. इस गाने को मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है. White Noise studios ने म्यूजिक कंपोज किया है.
90 के दशक के हिट सॉन्ग पर कार्तिक-कृति का स्टाइलिश लुक दिखा. गाने में फन एलिमेंट भी हैं. बता दें कि अक्षय कुमार ने खुद इस गाने का प्रमोशन किया था. कार्तिक ने एक गाने का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था. इसमें अक्षय कुमार भी थे. कार्तिक ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- पोस्टर लगेंगे फिर एक बार, जब साथ होंगे मेरे फेवरेट मिस्टर खिलाड़ी.
बता दें कि फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है. कार्तिक- कृति ने गाना रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी. यहां देखें गाना...
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्या है फिल्म की कहानी?
लुका छिपी एक बोल्ड कॉमेडी फिल्म है. ट्रेलर से ही फिल्म की कहानी साफ है. फिल्म कार्तिक और कृति बिना शादी किए लिव-इन में रहते हैं. लेकिन बाद में उनके घर वाले मान लेते हैं कि दोनों ने भागकर शादी कर ली है. इसके बाद दोनों बिना शादी किए ही परिवार के साथ शादीशुदा की तरह रहते हैं. फिल्म में जबरदस्त फैमिली ड्रामा है. बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो गया था.
फिल्म दिनेश विज़ान प्रोड्यूस कर रहे हैं. 1 मार्च को ये फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म सुशांत राजपूत की 'सोनचिड़िया' और अर्जुन कपूर की 'संदीप और पिंकी फरार' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी.