scorecardresearch
 

लव आज कल 2 के सेट पर कार्तिक आर्यन को पहचानना मुश्किल, भरोसा नहीं तो खुद देख लीजिए

दरअसल, लव आज कल 2 के सेट से आई कार्तिक की नई तस्वीर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. तस्वीर में आप कार्तिक को फ्रेंच बियर्ड लुक में देखेंगे और लगता है कि उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
X
लव आज कल 2 के सेट्स पर कार्तिक आर्यन
लव आज कल 2 के सेट्स पर कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक रोमांटिक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे 'लव आज कल 2' कहा जा रहा है. ये फिल्म अपने ऐलान के बाद से ही चर्चा में है. फिल्म के सेट्स से कार्तिक और सारा की कई तस्वीरें भी शेयर सामने आई हैं, जिनसे फैंस की दिलचस्पी बढ़ी है. जहां हम सभी इस प्रेम कहानी के बड़े परदे पर आने का इंतज़ार कर रहे हैं वहीं फिल्म के सेट से कार्तिक आर्यन का नया लुक सामने आया है, जिसे देखकर आप जरूर चौंक जाएंगे.

दरअसल, 'लव आज कल 2' के सेट से आई कार्तिक की नई तस्वीर में उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. तस्वीर में आप कार्तिक को फ्रेंच बियर्ड लुक में देखेंगे और लगता है कि उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल करके उनकी जॉलाइन को बढ़ाया गया है, जिससे वो उम्र में थोड़े बड़े लग रहे हैं. जैसा कि सभी को पता है कि डायरेक्टर इम्तियाज़ अली हमेशा हमें टाइमलेस प्रेम कहानियां देते हैं, जो सभी के दिल को छू जाती हैं. उम्मीद है कि सारा और कार्तिक की इस फिल्म के साथ भी इम्तियाज ऐसा ही कुछ करेंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

@kartikaaryan on set of his next film directed by @imtiazaliofficial. Are you guys excited?

A post shared by Kartik Aaryan (@kartiikaaryan) on

फिल्म 'लव आज कल 2' की बात करें तो डायरेक्टर इम्तियाज अली इसे बना रहे हैं और विंडो सीट फिल्म्स इसे प्रोड्यूस कर रहा है. ये फिल्म 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइन्स डे वीकेंड पर रिलीज किया जाना तय है. इसका क्लैश आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' और दिशा पाटनी, आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म 'मलंग' से होगा.

बता दें कि कार्तिक आर्यन, 'लव आज कल 2' के अलावा फिल्म 'पति पत्नी और वो' में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे होंगी. फिल्म 'पति पत्नी और वो' को डायरेक्टर मुदस्सर अजीज बना रहे हैं, जिन्होंने पहले हैप्पी भाग जाएगी फ्रैंचाइज़ी की फ़िल्में बनाई हैं. कार्तिक की इस फिल्म का क्लैश अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर 'पानीपत' से 6 दिसंबर को होगा. 

Advertisement
Advertisement