scorecardresearch
 

बच्चे ने बुलाया भाभी, सुनकर भड़कीं सारा मगर मुस्कुराते नजर आए कार्त‍िक, देखें वीडियो

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की प्यारी सी नोक झोंक वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो को कार्तिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
X
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के बीच की कैमिस्ट्री से फैन्स अच्छी तरह वाकिफ हैं. कार्तिक और सारा पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे की टांग खींचने और प्यार का इजहार करने से भी बाज नहीं आते हैं. कार्तिक सारा के लिए कैसे इमोशन्स रखते हैं ये उनकी पोस्ट से जाहिर हो जाता है. अब वैलेंटाइन डे पर उनके द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में कार्तिक आर्यन पहाड़ी इलाके में कुछ लड़कों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं. जिस लड़के के साथ कार्तिक खेल रहे है उससे वह बार बार कहते हैं. बोलो... बोल... फिर बोल ना... कार्तिक के कई बार कहने पर लड़का कहता है. कार्तिक भईया भाभी आ गई है. ये सुनते ही वहां खड़े सभी लोग हंस पड़ते हैं और कार्तिक लड़के की तरफ बढ़ रहीं सारा अली खान को रोकने लगते हैं. सारा कार्तिक को मारती हैं और उससे कहती हैं कि तूने बुलवाया है ना उससे.

Advertisement

View this post on Instagram

Bhabhi kisko bola ☺️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

इस पर कार्तिक कहते हैं, "वो बहुत देर से बोल रहा है कि कार्तिक भईया भाभी कहां हैं?" सारा अली खान इसके बाद लड़के की तरफ ये कहते हुए जाती हैं कि "ऐ इधर आ.. भाभी किसको बोला रहा है बे?" इस पर कार्तिक सारा को रोकते हैं और कहते हैं कि रहने दे, रहने दे. मेरे साथ है वो. सारा इस पर कार्तिक को टीज करते हुए आगे बढ़ जाती हैं. वीडियो को कार्तिक आर्यन ने वैलेंटाइन डे पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "भाभी किसको बोला?"

सलमान खान कैंप में शामिल हुईं ब्राजीलियाई एक्ट्रेस लैरिसा बोन्सी, अक्षय संग आ चुकी हैं नजर

आदित्य-दिशा की मलंग पर भड़के सीएम, कहा- सिर्फ ड्रग प्रदेश नहीं गोवा

कार्तिक की पोस्ट पर भड़की थीं सारा

वीडियो को 26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट बॉक्स में फैन्स ने सारा अली खान की खूब खिंचाई की है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कार्तिक ने इस तरह सोशल मीडिया पर सारा की खिंचाई की हो. वह पहले भी इस तरह सारा अली खान को टीज कर चुके हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया था जिसमें वह सारा को बाइक पर घुमाते नजर आ रहे थे. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- चालान कटेगा और मेरा भी...

इस कैप्शन को देख कर सारा अली खान भड़क गई थीं और उन्होंने गुस्से वाला इमोजी बनाया था. सारा का पारा चढ़ता देख कर कार्तिक आर्यन ने जवाब में लिखा- मजाक है अम्मा मजाक.

Advertisement

Advertisement
Advertisement