कार्तिक आर्यन कोरोना काल में फैन्स के साथ जुड़ने में लगे हुए हैं. कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो ना सिर्फ अपने मजेदार वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं बल्कि फैन्स के कमेंट्स का जवाब भी दे रहे हैं. ऐसे में एक-एक फैन ने कार्तिक से स्पेशल रिक्वेस्ट की, जिनका जवाब उन्होंने बेहद प्यार से दिया है.
फैन्स ने ट्विटर पर लिखा, 'आज मेरा जन्मदिन है. कृपया कोई ये मेसेज कार्तिक आर्यन तक पहुंचा दे-+. कार्तिक मैं आशा करती हूं कि आप मेरा मैसेज देखेंगे और मुझे जन्मदिन की बधाई देंगे. अगर कार्तिक आर्यन मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई देंगे तो मेरा जन्मदिन बहुत स्पेशल बन जाएगा. मैं आशा करती हूं आप इसे देखेंगे. आपकी फैन.' कार्तिक ने सही में फैन का ये पोस्ट देखा और इसके जवाब में उसे जन्मदिन की बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे रुचिका. आपका दिन अच्छा रहे. सुरक्षित रहो.'
Happy Birthday Ruchika
Have a great one ❤️
Stay safe 😊 https://t.co/Hnb5643Obu
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) June 24, 2020
कार्तिक के इस बेहद स्वीट जेस्चर को देखकर उनके अन्य फैन्स खुशी से पागल हो गए हैं और एक्टर की तरीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग कार्तिक आर्यन को बड़े दिल वाला, साफ दिल वाला, बेहद स्वीट इंसान, जमीन से जुड़ा हुआ आदि बता रहे हैं.
सोना महापात्रा का सोनू निगम पर वार, 'ये वही हैं जिसने मीटू आरोपी का किया बचाव'
मां ने उड़ाया था मजाक
कार्तिक आर्यन अपने घर में मां के साथ खूब मस्ती कर रहे हैं. ऐसे में उनकी मां उनका मजाक उड़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं. हाल ही में कार्तिक को गुलाबो सिताबो टंग ट्विस्टर के लिए अमिताभ बच्चन ने टैग किया था. लेकिन कार्तिक की मां को इस बात पर जरा भी भरोसा नहीं हुआ. कार्तिक आर्यन ने इसका वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में जैसे ही कार्तिक ट्विस्टर बोलना शुरू करते हैं उनकी मां कहती हैं- चुपकर सुबह से इंटरनेट पर यही चल रहा है. ऐसे में कार्तिक उन्हें बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें टैग कर चैलेंज दिया है. इस बात को सुनकर उनकी मां खूब हंसने लगती हैं.
शुरू हुई सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के की शूटिंग, एक्ट्रेस रूपल ने बताया एक्सपीरियंस
View this post on Instagram
मस्ती करने के साथ-साथ कोरोना वायरस को लेकर भी कार्तिक आर्यन जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कोरोना वायरस से बचने और घर में रहने के लिए एक मोनोलॉग बनाया था, जो खूब वायरल हुआ था.