scorecardresearch
 

कृति सेनन के ड्रेसिंग सेंस पर कार्तिक आर्यन ने ली चुटकी, याद आ गए मजनू भाई

कार्तिक ने फिर फैंस को हंसने का मौका दे दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस कृति सेनन के ड्रेसिंग सेंस को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है. उनका ये मजेदार कमेंट हर किसी को खुश कर रहा है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन

Advertisement

एक्टर कार्तिक आर्यन अपने चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका पूरे समय मस्ती करना, टांग खींचना आम बात है. कार्तिक का ये नेचर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ उनके फैंस को भी खूब भाता है. कार्तिक की मस्ती हर किसी को खुश कर देती है. इस बार कार्तिक ने फिर फैंस को हंसने का मौका दे दिया है. उन्होंने एक्ट्रेस कृति सेनन के ड्रेसिंग सेंस को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि हर कोई हंसने को मजबूर हो रहा है.

लॉकडाउन के बीच कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वो लगातार इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. फोटो में कृति ने खूबसूरत टॉप पहन रखा है. टॉप पर जेबरा की फोटो भी है. अब वैसे तो हर किसी को ये फोटो खूब पसंद आ रही है लेकिन कार्तिक आर्यन को ये पोस्ट देख वेलकम फिल्म के मजनू भाई की याद आ गई है.

Advertisement

कार्तिक आर्यन ने कृति की फोटो पर मजेदार कमेंट किया है. वो लिखते हैं- आपकी कमीज मजनू भाई ने पेंट की है? अब कृति की इस ड्रेस पर कार्तिक का यूं चुटकी लेना हर किसी को हंसा रहा है. उन्होंने कृति की ड्रेस को मजनू भाई से जोड़ दिया है जिसके बारे में शायद ही किसी को ख्याल आए. वैसे अगर कार्तिक ने मस्ती की है तो कृति ने भी हाजिरजवाब बनते हुए इसका मजेदार जवाब दिया है. कृति कहती हैं- हां जो आपके कपड़े बनाते हैं उन्होंने ही.

View this post on Instagram

Yup I’m a thinker 💭💭 Sometimes.. An Over-thinker 🤯

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

लंबे समय बाद देसी अंदाज में दिखीं प्रियंका, अमेरिका में साड़ी पहने फोटो वायरल

क्या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है रणवीर की 83? मेकर्स ने किया खुलासा

कार्तिक से खफा थीं कृति

बता दें कि कृति और कार्तिक फिल्म लुका छुपी में साथ दिखे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदसत कमाई की थी. लेकिन क्योंकि उस समय फिल्म की सफलता के लिए सिर्फ कार्तिक को क्रेडिट दिया गया था, इसके चलते कृति खफा हो गई थीं. लेकिन लगता है लॉकडाउन के बीच कार्तिक आर्यन की इस शरारत ने कृति के गुस्से को भी ठंडा कर दिया है और दोनों फिर अच्छे दोस्त बन गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement