scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन की मां और बहन ने उनका उड़ाया मजाक, हंसी नहीं रोक पाए वरुण धवन

कार्तिक को गुलाबो सिताबो टंग ट्विस्टर के लिए अमिताभ बच्चन ने टैग किया था. हालांकि कार्तिक की मां को इस बात पर जरा भी भरोसा नहीं है. कार्तिक आर्यन ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्तिक आर्यन कोरोना काल में अपना सारा वक्त घर में परिवार संग बिता रहे हैं. ऐसे में उनकी मां के साथ या उनकी आवाज के साथ कार्तिक की बहुत सी वीडियो देखने को मिली हैं. इस समय सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो के खूब चर्चे हो रहे हैं. आयुष्मान खुराना का शुरू किया टंग ट्विस्टर चैलेंज बॉलीवुड स्टार्स के बीच धूम मचा रहा है. ऐसे में कार्तिक ने भी इस चैलेंज को करना चाहा, लेकिन उनकी मां ने उनकी खिल्ली उड़ा दी.

कार्तिक को गुलाबो सिताबो टंग ट्विस्टर के लिए अमिताभ बच्चन ने टैग किया था. हालांकि कार्तिक की मां को इस बात पर जरा भी भरोसा नहीं है. कार्तिक आर्यन ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में जैसे ही कार्तिक ट्विस्टर बोलना शुरू करते हैं उनकी मां कहती हैं- चुपकर सुबह से इंटरनेट पर यही चल रहा है. ऐसे में कार्तिक उन्हें बताते हैं कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें टैग कर चैलेंज दिया है.

Advertisement

कार्तिक की मां इस बात को नहीं मानतीं और कहती हैं कि अमिताभ बच्चन के बुरे दिन आ गए हैं क्या जो तुझे टैग करेंगे. इस पर कार्तिक कहते हैं कि नहीं मेरे भी तो अच्छे दिन आ सकते हैं. इसके बाद कार्तिक की बहन आकर उनकी मां के साथ हंसती हैं और लूडो खेलने के लिए फोन छीन ले जाती हैं. बेचारे कार्तिक परेशान ही रह जाते हैं. ये वीडियो काफी मजेदार है.

View this post on Instagram

Family is the biggest support system dey said👨‍👩‍👦‍👦 #TwistedFamily #GulaboSitabo #TongueTwister @amitabhbachchan Sir @shoojitsircar Sir @ayushmannk 🤟🏻🤟🏻

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

स्टार्स ने किए कमेंट

इस वीडियो को देखकर फैन्स और बॉलीवुड स्टार्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वरुण धवन ने जहां कार्तिक के वीडियो पर कमेंट कर उनकी हंसी उड़ाई तो वहीं अर्जुन कपूर भी खुद को नहीं रोक पाए. अर्जुन ने लिखा, 'मम्मी तैयार हैं...खेल गईं...वो ही लॉकडाउन की असली स्टार हैं.' इसके जवाब में कार्तिक ने लिखा, 'हमेशा लाइमलाइट छीन लेती हैं. इसके अलावा फैन्स भी कार्तिक के वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

बरेली की एक आम लड़की कैसे बन गई आयुष्मान खुराना की हीरोइन

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस दीपिका की मां को हुआ कोरोना, इलाज को नहीं मिल रहा अस्पताल में बेड

कार्तिक आर्यन इन दिनों खूब मस्ती कर रहे हैं. वो अपनी मां और बहन के साथ मिलकर कई वीडियो बना चुके हैं. साथ ही वो अपनी दाढ़ी का भी मजाक उड़ा चुके हैं. उनके प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कार्तिक दोस्ताना 2 और भूल भुलैया 2 में नजर आने वाले हैं. फिलहाल इन फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है.

Advertisement
Advertisement