बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन धीरे-धीरे सभी के चहेते बनते जा रहे हैं. लॉकडाउन के दिन ताली बजाते हुए कार्तिक की तस्वीर खूब वायरल हुई थी जिसमें वे सिर पर भगोना रखे नजर आ रहे थे. कुछ दिन पहले एक्टर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे किचन के अंदर बर्तन साफ करते दिखाई दिए. उनके इस वीडियो पर एकता कपूर ने भी कमेंट किया.
इंस्टाग्राम पर कार्तिक द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में वे बर्तन मांजते नजर आ रहे है. उन्होंने इस पर फनी कैप्शन देते हुए लिखा- कहानी घर घर की. कृप्या ये ना समझे कि मैं क्वारनटीन में रहने की वजह से ऐसा कर रहा हूं, ऐसा करना मेरे लिए आम है. कार्तिक आर्यन का ये वीडियो एकता कपूर को भी पसंद आया और उन्होंने लिखा 'नाइस'. इसका जवाब देते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा- 'मेरी मां इसका सीक्वल चाहती हैं.'
View this post on Instagram
बागी 2 के दो साल पूरे, दिशा ने रोमांटिक फोटोज शेयर कर दी टाइगर को बधाई
10 दिन से एडमिट कनिका, क्यों नहीं मिला कोरोना वायरस से छुटकारा?
बता दें कि देश भर के लोग कोरोना जैसी भीषण महामारी से प्रभावित हैं और उन्हें मदद की जरूरत है. ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे आए हैं. एक्टर कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर फंड में 1 करोड़ रुपए की धनराशि दान की है.
नहीं चली थी एक्टर की पिछली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म लव आज कल थी जिसमें वे सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आए थे. फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाने में नाकामयाब साबित हुई. फिलहाल एक्टर के पास भूल भुलैया 2 और दोस्ताना 2 जैसी फिल्में हैं.