scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को किया किस? एक्टर ने दिया ये जवाब

कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान दोनों इन दिनों सुर्खियों में हैं. दोनों फिल्म लव आज कल के सीक्वल में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्त‍िक आर्यन-सारा अली खान दोनों इन दिनों सुर्खियों में हैं. दोनों फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं. हाल में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार्तिक आर्यन सारा अली खान को किस करते नजर आ रहे थे. ऐसा दावा किया जा रहा था कि ये वीडियो फिल्म लव आज कल 2 का एक सीन है, जिसमें कार्तिक और सारा किस करते नजर आएंगे. अब इस वीडियो को लेकर कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ी है.

एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने कहा कि, 'मैं इम्तियाज सर की अलगी फिल्म में काम कर रहा हूं. फिल्म के प्रोड्यूसर इसके बारे में आपको अच्छे तरीके से बता सकते हैं. वीडियो की बात करें तो क्या वह सच में मैं और सारा ही थे?' और कहते ही कार्तिक हंसने लगे.

Advertisement

बता दें कि सारा कार्तिक के साथ डेट पर जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने पब्लिकली इस बात को कबूला है. वहीं कार्तिक ने भी सारा के साथ डेट पर जाने की बात पर कहा था- सारा एक राजकुमारी हैं. उन्हें डेट पर ले जाने के लिए पर्याप्त पैसों की जरूरत है. अभी में पैसे कमाने में लगा हूं. जब मेरे पास पर्याप्त पैसे हो जाएंगे तो मैं उन्हें डेट पर ले जाने के लिए पूछूंगा.

View this post on Instagram

First, think. Second, dream. Third, believe. and Finally, dare. -Walt Disney 🧠👀🤩😍🧚‍♀️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

🦒🐒🐝🐿🍂🍩🍫

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक फिल्म लुका छिपी में नजर आए. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मूवा में वो कृति सेनन के अपोजिट रोल में थे. लुका छिपी को लक्ष्मण उटेकर ने निर्देशित किया है. वहीं सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद वो फिल्म सिंबा में नजर आईं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

Advertisement
Advertisement