scorecardresearch
 

कार्तिक ने पब्लिक के सामने बोला हिट मोनोलॉग, इम्प्रेस हुईं अनन्या

फिल्म में कार्तिक एक ऐसे शादीशुदा शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कार्तिक एक ऐसे शादीशुदा शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर रहे हैं. कार्तिक अपनी पिछली फिल्मों में मोनोलॉग के जरिए चर्चा का विषय बने रहे हैं और इस बार भी वह एक जबरदस्त मोनोलॉग बोलते नजर आएंगे.

फिल्म 'पति पत्नी और वो' के ट्रेलर में उनके मोनोलॉग की एक झलक दी गई है. फिल्म की रिलीज में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है और कार्तिक अनन्या और भूमि फिल्म के प्रमोशन में जुट चुके हैं. हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते न सिर्फ वहां मौजूद फैन्स कार्तिक के दीवाने हो गए बल्कि अनन्या पांडे भी उनकी मुरीद हो गईं.

Advertisement

View this post on Instagram

Certainly On The TOP” #Bollywood #Actor #KartikAaryan During #PatiPatniAurWoh Promotions drives the crowd crazy at a club. #PatiPatniAurWoh #KartikAaryan #BhumiPednekar #AnanyaPanday #promotions @kartikaaryan @KartikAaryanFC_ @KartikAaryanHQ @Stardom22ent #stardom22entertainment #stardom22 #instabollywood #instashare #instaposts

A post shared by Stardom 22 (@stardom22ent) on

कार्तिक ने फैन्स को संबोधित करते हुए बीच में फिल्म पति पत्नी और वो का मोनोलॉग बोल दिया. कार्तिक अनन्या के इस पब्लिक इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी ये फिल्म अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म पानीपत के साथ क्लैश करेगी. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं लेकिन बावजूद इसके नुकसान की संभावना बनी हुई है.

क्या मेकर्स बदलेंगे रिलीज डेट?

इससे पहले भी जब दो अलग-अलग जॉनर्स की बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं तो दर्शकों को बंटते हुए देखा गया है. फिलहाल अब क्या मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदलते हैं और क्या ये क्लैश टलेगा ये तो वक्त के साथ ही पता चलेगा.

Advertisement
Advertisement