scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चाइनीज प्रोडक्ट से करोड़ों की डील, तस्वीर ने दिया हिंट

कार्तिक ने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हाल ही में जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो अपलोड की तो उनके हाथ में ओप्पो नहीं बल्कि आईफोन नजर आया.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

भारत और चीन के बीच लगातार बढ़ते विवादों के बीच देश में चीनी उत्पादों और सेवाओं का बायकॉट लगातार जारी है. रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चीनी मोबाइल फोन्स का प्रचार नहीं करने का फैसला किया है. इस फैसले के साथ कार्तिक आर्यन चीनी ब्रांड के मोबाइल फोन्स के साथ टाईअप खत्म करने वाले पहले बॉलीवुड कलाकार बन गए हैं.

कार्तिक आर्यन अब तक चीनी मोबाइल फोन ओप्पो के ब्रांड एंबेसडर थे और इसे प्रमोट करते थे. हालांकि कार्तिक ने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हाल ही में जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटो अपलोड की तो उनके हाथ में ओप्पो नहीं बल्कि आईफोन नजर आया. वह इस तस्वीर में अपनी बालकनी में बैठकर बादलों की तस्वीर लेते नजर आए.

Advertisement

View this post on Instagram

Yes. I am that Bua who needs to click the sky every time there is a cloud ⛅️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

तस्वीर के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा, "हां, मैं वो बुआ हूं जो हर बार बादलों की तस्वीर क्लिक करना चाहती है जब भी वो नजर आते हैं." उनके ये तस्वीर पोस्ट करने के बाद फैन्स ने कहना शुरू कर दिया कि एक ब्रांड के एंबेसडर होते हुए वो किसी दूसरे ब्रांड के मोबाइल के साथ तस्वीर अपलोड नहीं कर सकते, ये आपको कानूनी दिक्कतों में फंसा सकता है."

11 सालों बाद फिर दिखेगा सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे

नागिन 4 के शूट में बिजी रश्मि देसाई, लेकिन सता रहा है इस बात का डर

बीच में रुकी फिल्म की शूटिंग

कई फैन्स ने भी ये कहा कि शायद उन्होंने चीनी ब्रांड के फोन्स को प्रमोट करने का अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म भूल भुलैया 2 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो गई थी लेकिन फिर कोरोना वायरस का संक्रमण फैल जाने के चलते सारा काम ठंडे बस्ते में चला गया.

Advertisement
Advertisement