scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन को ऑफर हुए फिल्म के लिए 10 करोड़, एक्टर किया र‍िजेक्ट

कार्तिक आर्यन के अनन्या पांडे को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि दोनों ने इन्हें महज अफवाह बताया है. वहीं सारा अली खान ने कॉफी विद करण में कहा था कि वे कार्तिक को डेट करना चाहेंगी.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन (इंस्टाग्राम)
कार्तिक आर्यन (इंस्टाग्राम)

Advertisement

''प्यार का पंचनामा'' फेम एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों आगामी फिल्म लुका छुपी के प्रमोशन में बिजी हैं. उनकी पिछली रिलीज ''सोनू की टीटू की स्वीटी'' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाकर ट्रेड पंडितों को चौंकाया था. कार्तिक को बी-टाउन का अगला सुपरस्टार कहा जा रहा है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि सोनू की टीटू... की सफलता के बाद उन्हें एक फिल्म के लिए 10 करोड़ की फीस ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने ये मूवी ठुकरा दी थी. जानें क्या है वजह.

मिड डे को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा- ''सोनू की टीटू की स्वीटी के बाद मुझे एक फिल्म के लिए 10 करोड़ ऑफर हुए थे. लेकिन मैं रोल के साथ खुद को मैच नहीं कर पाया. इसलिए मैंने ये ऑफर ठुकरा दिया था. फिलहाल मुझे पैसा नहीं चाहिए. मैं ऐसे हालात में नहीं हूं जहां मुझे अपनी जीविका के लिए पैसों की बहुत ज्यादा पर जरूरत हो.''

Advertisement

View this post on Instagram

Morning Joe with K Jo ❤️ Quite a “First” Sip of Koffee ☕️ ..... Thank you @karanjohar for a real fun chat !! And @kritisanon we myt hv spilt too many beans🤭 #Debut #KoffeeWithKaran

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

बता दें, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर मूवी लुका छुपी 1 मार्च 2019 को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा अपारशक्ति कुराना, विनय पाठक और पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में दिखेंगे. मूवी का ट्रेलर और कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. ट्रेलर देखकर अंदाजा होता है कि ये फिल्म काफी एंटरटेनिंग होने वाली है. वहीं लुका छुपी के गाने चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

View this post on Instagram

My Fav Track #Photo OUT NOW ❤️❤️ Link in Bio !! @kritisanon #DineshVijan @laxman.utekar @officialjiocinema @tseries.official #BhushanKumar @tanishk_bagchi @karansehmbi @nirmaan01

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Meri GoodMorning Tu hai Meri GoodNight Bhi tu Ye Duniya Wrong Lagey Mere liye Right bhi tu ❤️ #Photo ❤️ #LukaChuppi PRE-BOOKING IS ON !! Buy your movie voucher for Luka Chuppi worth Rs. 199 at Rs. 100 only on Book My Show: https://bookmy.show/LukaChuppiVoucher @bookmyshowin

Advertisement

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

एक्टर के पर्सनल फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन के अनन्या पांडे को डेट करने की खबरें भी चर्चा में हैं. हालांकि दोनों ने इन्हें महज अफवाह बताया है.  कार्तिक-अनन्या को कई मौकों पर साथ देखा गया है. दूसरी तरफ, सैफ अली खान की बेटी सारा ने कॉफी विद करण में कहा था उन्हें कार्तिक बेहद क्यूट लगते हैं और वे उन्हें डेट करना चाहेंगी.

Advertisement
Advertisement