कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिनकी कम समय में बड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग बन गई है. वह लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी कार्तिक को काफी पसंद करती हैं. कई मौकों पर सारा ने इस बात को कुबूला है. वहीं, दूसरी ओर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे के साथ भी कार्तिक आर्यन का नाम भी जोड़ा जाता है.
लेकिन अब कार्तिक ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है. दरअसल, हाल ही में कार्तिक आर्यन, नेहा धूपिया के चैट शो का हिस्सा बने. शो के दौरान नेहा ने कार्तिक से अनन्या पांडे और सारा अली खान में से किसी एक को चुनने के लिए कहा तो कार्तिक ने इसपर जवाब दिया, "फिलहाल अनन्या को ज्यादा बेहतर तरीके से जानता हूं. मैं उनके साथ काम भी कर रहा हूं."
View this post on Instagram
शो के दौरान कार्तिक से यह भी पूछा गया कि अनन्या की कौन सी बात उनको सबसे ज्यादा नापसंद है? इसपर कार्तिक ने जवाब दिया, "अनन्या हर चीज से प्यार और हर चीज की प्रशंसा करती हैं."
वहीं, कुछ समय पहले मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने यह माना था कि कार्तिक उनके क्रश हैं. अनन्या ने कहा था, "मैं 20 साल की हूं और इस उम्र में किसी पर क्रश होना नॉर्मल है. मैं अपनी फीलिंग को लेकर ओपन हूं. हां, मुझे कार्तिक क्यूट लगते हैं और मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला."
फिल्म की बात करें तो कार्तिक और अनन्या जल्द ही फिल्म 'पति पत्नी और वो' में एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में कार्तिक और अनन्या के अलावा भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी.