scorecardresearch
 

रणवीर सिंह से छिपा कर रखा था कार्तिक-सारा ने ये सीक्रेट, अब खुला राज

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जल्द ही रिलीज होने जा रही फिल्म लव आज कल में साथ काम करते नजर आएंगे. ये फिल्म इसी वेलेंटाइन वीक में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म केदारनाथ से की थी. इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई और इसके बाद सारा के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. सारा अली खान करण जौहर के चर्चित चैट शो कॉफी विद करण में भी पहुंची थीं जहां उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है.

सारा ने इसी चैट शो पर ये भी बताया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी. इसके कुछ वक्त जब सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में काम कर रही थीं तो रणवीर ने सारा की मुलाकात उनके क्रश यानि कार्तिक आर्यन से करवाई. इस मुलाकात के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए लेकिन कुछ ऐसा था जो रणवीर को नहीं पता था.

Advertisement

View this post on Instagram

वहाँ हैं नहीं जहाँ लेटे हैं ....... कहीं उड़ रहे हैं Veer और Zoe❤ #LoveAajKal Trailer out tomorrow !! @saraalikhan95 @imtiazaliofficial #DineshVijan @wearewsf @maddockfilms @officialjiostudios @officialjiocinema @reliance.entertainment @sarkarshibasish @randeephooda @ipritamofficial @_arushisharma

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सारा ने खुलासा किया कि वे और कार्तिक दोनों पहले मिल चुके थे लेकिन जब रणवीर ने दोनों को मिलवाया तो दोनों ने इस राज को राज ही बनाए रखने का फैसला किया ताकि रणवीर सिंह का दिल नहीं टूटे. सारा और कार्तिक फिल्म लव आज कल में काम करते नजर आएंगे जो इस वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने जा रही है.

यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

कोर्ट के आदेश के बाद भी नष्ट नहीं हुई ये फिल्म, 60 साल बाद मिली रील

वरुण धवन के साथ इस फिल्म में करेंगी काम

बता दें कि लव आज कल सारा अली खान की तीसरी फिल्म है और इसके बाद अब वह जल्द ही फिल्म कुली नंबर 1 में काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा वरुण धवन के अपोजिट काम कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर अब तक रिलीज नहीं हुआ है और फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement
Advertisement