scorecardresearch
 

कार्तिक-सारा के अफेयर की नहीं 'लव आज कल' के प्रोड्यूसर को खबर, कही ये बात

इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीक्वल में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को कास्ट किया गया है. खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (फाइल फोटो)
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (फाइल फोटो)

Advertisement

एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशनशिप को लेकर काफी अफवाहें सामने आई थीं. वहीं पिछले दिनों ऐसी खबरें भी सामने आई, जिसमें कहा गया कि दोनों ने करियर पर फोकस करने के लिए ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि दोनों करण जौहर की दिवाली पूजा में साथ देखे गए थे. वहीं अब फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल के प्रोड्यूसर का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.

View this post on Instagram

💥💥💥 📸: @shivangi.kulkarni

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में कार्तिक और सारा को कास्ट किया गया है. खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म लव आज कल के सीक्वल के प्रोड्यूसर दिनेश विजन से जब कार्तिक और सारा के ब्रेकअप को लेकर फिल्म पर असर पड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास सारा और कार्तिक से कुछ भी बोलने का वक्त नहीं है. वे व्यस्त हैं. हालांकि वे मेरे लिए काफी खास हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

I have news! 📢📢📢 No more shopping blues❌💙 Come get your autumn hues 🍂 ❄️ Have you joined the queue⁉️ @ceriz_fashion #sarakishayari #EffortlesslyGlamorous #AW19 #AutumnFashion

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

कार्तिक के बारे में दिनेश ने कहा ये

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि जब मैंने और सैफ अली खान ने प्रोडक्शन कंपनी इलुमिनाटी फिल्म्स को शुरू किया और हम लव आज कल को लॉन्च कर रहे थे तो पूजा के वक्त सारा ऑफिस में थी. जब सारा छोटी बच्ची थी, मैं तब से उसे जानता हूं.' दिनेश ने कहा, 'सच में जिंदगी एक सर्कल है और सारा अब फिल्म लव आज कल की अगली कड़ी का हिस्सा हैं. वहीं कार्तिक ने हमारे साथ फिल्म लुका छुप्पी की और उसे मैं काफी अहम समझता हूं. वहीं इम्तियाज अली काफी वक्त बाद हमारे टीम का हिस्सा बने हैं. ऐसे में ये फिल्म मेरे लिए किसी विवाद या अनावश्यक ध्यान से काफी ऊपर है.'

दिनेश ने आगे बताया, 'मुझे नहीं पता था कि सारा और कार्तिक एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वे दोनों मजबूत कलाकार हैं, जिन्हें दर्शकों का प्यार मिलता है. मुझे विश्वास है कि यह 2020 के वेलेंटाइन डे के लिए मच अवेटेड फिल्म होगी.'

Advertisement
Advertisement