प्यार का पंचनामा फेम कार्तिक आर्यन ने फिल्म निर्देशक लव रंजन के साथ चार फिल्मों में काम किया है. दोनों के बीच एक यूनिक बॉन्डिंग है. कार्तिक ने शनिवार को GQ 100 Best Dressed Awards 2018 के दौरान मीडिया से अपने और लव के बीच बिगड़ते रिश्तों की अफवाहों के बारे में बात की. साथ ही करीना के साथ काम करने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
कार्तिक ने लव के साथ अपने संबंध खराब होने के बारे में बताया कि मेरे और लव के बीच पैसे को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई. मुझे नहीं पता कि इस तरह की झूठी अफवाहें कहां से फैलती हैं. मैंने और लव ने लगभग एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. मेरे और उसके बीच पैसे को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है, न भविष्य में कभी होगा.
SKTKS फेम कार्तिक के हाथ लगी बड़ी फिल्म, करीना के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन?
मालूम हो कि कार्तिक ने लव रंजन के साथ प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2, आकाश वाणी और सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म में काम किया है. GQ 100 Best Dressed Awards में कार्तिक इस खास समारोह का हिस्सा बन कर काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि ये उनका बचपन का सपना था. इस कारण वो यहां पर चोटिल होने के बाद भी पहुंचे हैं.
इसके अलावा काफी समय से कार्तिक आर्यन के करीना कपूर खान के साथ काम करने की खबरे हैं. दोनों धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म में साथ काम करते नजर आएंगे. जब कार्तिक से इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ''जब तक फिल्म के निर्देशक, निर्माता इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कर देते तब तक इस विषय में मैं कुछ नहीं कह सकता."
सोनू के टीटू...स्टार कार्तिक आर्यन संजय लीला भंसाली की फिल्म में?