कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म लव आज कल जल्द ही रिलीज की जाएगी. फिल्म में दोनों रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में पिछले कुछ समय से बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया और दर्शक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी कार्तिक और सारा फिल्म से रिलेटेड पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने एक मीम शेयर किया है. ये मीम फिल्म के नए गाने से जुड़ा हुआ है.
मीम में फिल्म के नए गाने हां मैं गलत का जिक्र है. मीम शेयर करते हुए एक शेयर ने लिखा है जब आप अपनी मां से बहस करते समय लॉजिकल प्वाइंट को भी जस्टिफाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आपका जवाब बस एक ही होता है- ''हां मैं गलत.'' कार्तिक ने इस मीम को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मम्मी कभी गलत नहीं होती. इस लाइन को बेस्ट कमबैक अवॉर्ड मिलना चाहिए.
View this post on Instagram
वैलेंटाइन डे पर फैंस को सारा-कार्तिक का तोहफा
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की इस फिल्म की बात करें तो इसे वैलेंटाइन डे के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में कार्तिक डबल रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है.
अलाया फर्नीचरवाला को कार्तिक आर्यन संग बोल्ड सीन से नहीं है ऐतराज, इंटरव्यू में बोली...
Love Aaj Kal: इम्तियाज अली की कॉल देख चौंके थे कार्तिक, 40 मिनट तक वॉशरूम में रहे बंद
इस गाने की बात करें तो इसे 29 जनवरी को रिलीज किया गया. ये गाना अरिजीत सिंह और शास्वत सिंह ने गाया है. गाना रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल है.