scorecardresearch
 

फ्रेंडशिप डे: कार्तिक आर्यन ने फैन संग गाया अपनी फिल्म का गाना, वीडियो वायरल

फ्रेंडशिप डे के मौके पर कार्तिक आर्यन ने गाना गाकर सभी को विश किया है. उन्होंने अपनी एक फैन सिंगर के साथ गाना गाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ समय के अंदर ही सबके फेवरेट हो गए हैं.  उनकी फैन फॉलोइंग तगड़ी है. सभी आज 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक-दूसरे को विश कर रहे हैं और अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे हैं. इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने गाना गाकर सभी को फ्रेंडशिप डे विश किया. उन्होंने अपनी एक फैन सिंगर के साथ गाना गाया है.

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पॉपुलर सॉन्ग 'तेरा यार हूं मैं' गा रहे हैं. उनके साथ जो फैन हैं वह भी सिंगर हैं. वे कार्तिक के सुर में सुर मिला रही हैं और गिटार भी बजा रही हैं. कार्तिक द्वारा गाया हुआ अरिजीत सिंह का गाना बहुत क्यूट है. गाना उन्हीं की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी का है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

True Friendship Is Rare In Today's World! Always be there for Your Buddies and Keep Them Close to Your Heart!! 💙 Sonu Ki Taraf Se Sab Tituon Ko Happy Friendship’s Day #TeraYaarHoonMain 🤟🏻🤗

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक ने कैप्शन लिखते हुए कहा, ''आज के युग में असली दोस्ती मिलना दुर्लभ है. अपने दोस्तों के साथ हमेशा रहें और हमेशा उन्हें अपने दिल के करीब होना पड़ता है. सोनू की तरफ से सभी टीटुओं को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं. बता दें कि कुछ ही समय के अंदर कार्तिक आर्यन को लेकर लोगों की क्रेजी फैन फॉलोइंग देखने को मिल रही है. वे जहां भी जाते हैं प्रशंसक उन्हें घेर लेते हैं. लड़कियों के बीच उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है.

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वे भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के अपोजिट काम करते नजर आएंगे. ये फिल्म संजीव कुमार की सुपरहिट कॉमेडी मूवी पति पत्नी और वो का रीमेक है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन दोस्ताना 2 और भूलभुलइया 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आ सकते हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो सारा अली खान के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में हैं. मगर दोनों मीडिया के सामने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही मानते हैं. दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement