बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. वह बॉलीवुड के उन गिने चुने अभिनेताओं में से हैं जो कम बजट में भी फिल्में करते हैं तो बिजनेस का आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर जाता है. कार्तिक आर्यन की फिल्में दर्शकों को पसंद आ रही हैं और वह एक के बाद एक फिल्में करते जा रहे हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' का ट्रेलर रिलीज किया गया है और अब वह लग गए हैं फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग में.
शूटिंग से पहले कार्तिक आर्यन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के पैर छूते नजर आ रहे हैं. कार्तिक अच्छी तरह जानते हैं कि फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरू करने का सही तरीका क्या है, इसलिए हर बार पर कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं.
इस तस्वीर को कार्तिक आर्यन ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, "मां दा लाडला चंडीगढ़ निकल गया. दोस्ताना 2." कार्तिक ने लिखा, "ये धर्मा का वो रिवाज है जिसे हर एक्टर को धर्मा प्रोडक्शन की कोई भी फिल्म शुरू करने से पहले करना चाहिए."
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन के इस ट्वीट पर करण जौहर ने जवाब भी दिया है. करण जौहर ने लिखा, "हाहाहाहा... ये बकवास है. मुझे बूढ़ा होने का एहसास कराना बंद करो. तस्वीर में करण जौहर सफेद स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं कार्तिक आर्यन ने रेड कलर की हुडी और ब्लू जींस पहनी हुई है."
करण जौहर ने भी शेयर की तस्वीर-View this post on Instagram
Advertisement
करण जौहर ने भी एयरपोर्ट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में करण जौहर ने लिखा, "दोस्ताना 2 के रूट की तरफ."