scorecardresearch
 

कार्तिक ने फिल्म लव आजकल के लिए घटाया 8 किलो वजन? शेयर की तस्वीर

रघु के किरदार को रियल दिखाने के लिए कार्तिक एक खास ट्रांसफॉर्मेशन से भी गुजर चुके हैं. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वे रघु के गेटअप में स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन सोर्स इंस्टाग्राम
कार्तिक आर्यन सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया मिली है. कार्तिक ने भी इस फिल्म के प्रमोशन्स की शुरुआत कर दी है और वे पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म से जुड़े लुक्स को साझा कर रहे हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीर के बाद कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है.

कार्तिक इस फिल्म में दो किरदारों में दिखेंगे. वे 1990 के रघु के तौर पर नजर आएंगे वही 2020 में वे वीर की भूमिका भी निभा रहे हैं. खास बात ये है कि रघु के किरदार को रियल दिखाने के लिए कार्तिक एक खास ट्रांसफॉर्मेशन से भी गुजर चुके हैं. कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे रघु के गेटअप में स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. वे इस तस्वीर में अपने स्कूल के दोस्तों के साथ देखे जा सकते हैं. फोटो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्तिक ने अपने इस लुक के लिए काफी वजन घटाया है और एक स्कूल बॉय के लुक में फिट होने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है.

Advertisement

किस सुपरस्टार को लता मंगेशकर ने गोद में उठाया? वायरल हुई ये पुरानी तस्वीर 

उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा - 90 के दौर के हॉट लड़के माइनस 8 किलो. #लवआजकल

View this post on Instagram

90s hot kids be like 🔥 Kartik minus 8kgs= #Raghu 👦🏻🍔🍫❌ #FiftyShadesOfRaghu 🕺🏻 🤫 #CoolBoyz Squad Goals 🔥 #School #LoveAajKal ❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक ने इसके अलावा अपनी को-स्टार आरुषि शर्मा के साथ भी एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया था. वे इस फिल्म में रघु की लव इंटरेस्ट लीना का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा वे वीर और रघु की भी एक तस्वीर शेयर कर चुके हैं. 

गौरतलब है कि इस फिल्म में दो टाइम पीरियड को दिखाया जाएगा. 1990 के दौर के साथ ही साथ फिल्म में मॉर्डन दौर यानि 2020 की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी. मौजूदा दौर में कार्तिक के लव इंटरेस्ट का किरदार सारा अली खान प्ले कर रही हैं वहीं 90 के दौर में आरुषि शर्मा के साथ उनकी जोड़ी है. बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 17 जनवरी को रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली थीं. ये फिल्म साल 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

CAA: मोदी सरकार पर पूजा भट्ट का तंज- ‘उन्होंने हमें बांटा नहीं एकजुट कर दिया’

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक के पास लव आजकल के अलावा दो दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं. वे भूल भुलैया 2 और दोस्ताना जैसी फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. भूल भुलैया का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं और ये फिल्म 31 जुलाई 2020 को रिलीज होने जा रही है. वही दोस्ताना 2 में वे जाहन्वी कपूर और लक्ष्य लालवानी जैसे सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है.

Advertisement
Advertisement