कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे इन दिनों फिल्म पति-पत्नी और वो की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए दोनों ही स्टार लखनऊ पहुंचे. लखनऊ में मशहूर टी स्टॉल पर दोनों स्टार्स ने विजिट किया. इस दौरान अनन्या पांडे ने कुछ ऐसा किया कि कार्तिक आर्यन नाराज हो गए. दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक टी स्टॉल में खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में कार्तिक चाय और कचौड़ी देखकर खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने अनन्या को चाय पीने को बोला तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि चाय से एलर्जी है. अनन्या की ये बात सुनते ही कार्तिक बोले, 'अरे जब एलर्जी थी तो यहां आई क्यों है?' कार्तिक की बात सुनकर अनन्या कहती हैं, सो मीन.
View this post on Instagram
#kartikaaryan and #ananyapanday famous #sharmateastall of Lucknow 😉
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे का ये वीडियो काफी चर्चा में है. यूजर्स के कई मजेदार कमेंट इस पर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बहन जी को चाय से एलर्जी है, इनसे पूछो दुनिया में क्यों आई हैं. एक यूजर ने लिखा, चाय से एलर्जी, टिपिकल साउक बॉम्बे ब्राट है. अपना तो दिन चालू नहीं होता है एक कप चाय के बिना.
बता दें कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की जोड़ी फिल्म पति-पत्नी और वो में नजर आने वाली है. फिल्म में दोनों स्टार्स के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.