बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पिछले कई महीने से लखनऊ में अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में लगे हुए थे. फाइनली फिल्म के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है.
इस शेड्यूल रैप को सेलिब्रेट करने के लिए एक केक कटिंग सेरिमनी रखी गई जिसे फिल्म के क्रू ने जमकर सेलिब्रेट किया. आपने रंगों की होली तो देखी होगी, लेकिन अनन्या पांडे के शेयर किए गए वीडियो में स्टार्स एक-दूसरे को केक लगाते नजर आ रहे हैं.
सेलिब्रेशन्स के दौरान केक काटने के बाद केक से खेलने और चेहरे पर केक लगाने का रिवाज पुराना है और इसी रिवाज को निभाते नजर आए पति पत्नी और वो के सितारे. अनन्या पांडे द्वारा शेयर वीडियो में कार्तिक आर्यन केक से सने हुए और गीली शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वह अनन्या पांडे को उनकी तरफ आने का इशारा करते हैं और जैसे ही वह करीब आती हैं कार्तिक उनके चेहरे पर केक लगा देते हैं.
अनन्या पांडे पहले तो टिशू पेपर से अपने चेहरे पर लगा केक साफ करती हैं और फिर जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वह भी कार्तिक आर्यन के चेहरे पर केक लगा देती हैं. कार्तिक के पीछे हटने पर अनन्या फिर से उनके चेहरे पर केक फेंक कर मार देती हैं. बाद में कार्तिक खुद ही चुपचाप केक लगला लेते हैं. वीडियो के कैप्शन में अनन्या ने लिखा, "बदला कभी भी इतना मीठा नहीं लगा था. शुक्रिया लखनऊ पारंपरिक खाने और बहुत सारे प्यार के लिए."
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने लखनऊ में शूटिंग करने के अलावा वक्त मिलने पर घूमना फिरना भी खूब किया है. कार्तिक आर्यन तो अक्सर ही अकाउंट पर खाने पीने के दौरान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो में भूमि पेडनेकर कार्तिक की पत्नी का किरदार निभाएंगी.