scorecardresearch
 

पति पत्नी और वो की शूटिंग खत्म, कार्तिक-अनन्या ने खेली 'केक वाली होली'

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पिछले कई महीने से लखनऊ में अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में लगे हुए थे. फाइनली फिल्म के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे पिछले कई महीने से लखनऊ में अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग में लगे हुए थे. फाइनली फिल्म के लखनऊ शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है.

इस शेड्यूल रैप को सेलिब्रेट करने के लिए एक केक कटिंग सेरिमनी रखी गई जिसे फिल्म के क्रू ने जमकर सेलिब्रेट किया. आपने रंगों की होली तो देखी होगी, लेकिन अनन्या पांडे के शेयर किए गए वीडियो में स्टार्स एक-दूसरे को केक लगाते नजर आ रहे हैं.

सेलिब्रेशन्स के दौरान केक काटने के बाद केक से खेलने और चेहरे पर केक लगाने का रिवाज पुराना है और इसी रिवाज को निभाते नजर आए पति पत्नी और वो के सितारे. अनन्या पांडे द्वारा शेयर वीडियो में कार्तिक आर्यन केक से सने हुए और गीली शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. वह अनन्या पांडे को उनकी तरफ आने का इशारा करते हैं और जैसे ही वह करीब आती हैं कार्तिक उनके चेहरे पर केक लगा देते हैं.

Advertisement

अनन्या पांडे पहले तो टिशू पेपर से अपने चेहरे पर लगा केक साफ करती हैं और फिर जैसे ही उन्हें मौका मिलता है वह भी कार्तिक आर्यन के चेहरे पर केक लगा देती हैं. कार्तिक के पीछे हटने पर अनन्या फिर से उनके चेहरे पर केक फेंक कर मार देती हैं. बाद में कार्तिक खुद ही चुपचाप केक लगला लेते हैं. वीडियो के कैप्शन में अनन्या ने लिखा, "बदला कभी भी इतना मीठा नहीं लगा था. शुक्रिया लखनऊ पारंपरिक खाने और बहुत सारे प्यार के लिए."

View this post on Instagram

Revenge never tasted sweeter @kartikaaryan 😝 thank u Lucknow for all the traditional food and so much love ❤️🙏🏻 #ScheduleWrap #PatiPatniAurWoh

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने लखनऊ में शूटिंग करने के अलावा वक्त मिलने पर घूमना फिरना भी खूब किया है. कार्तिक आर्यन तो अक्सर ही अकाउंट पर खाने पीने के दौरान की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो में भूमि पेडनेकर कार्तिक की पत्नी का किरदार निभाएंगी.

Advertisement
Advertisement