scorecardresearch
 

Rapid Fire: जाह्नवी नहीं सारा के साथ कार्तिक करना चाहेंगे फिल्म

एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म लुका छिपी में नजर आएंगे. उन्होंने आज तक के कार्यक्रम में सुशांत मेहता के साथ रैपिड फायर राउंड खेला. कई मजेदार सवालों के जवाब दिए.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा, गेस्ट इन लंदन और आकाशवाणी जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कार्तिक आर्यन ने एजेंडा aaj तक 2018 में रैपिड फायर राउंड खेला. इस दौरान उन्होंने सुशांत मेहता के कई मुश्किल सवालों के जवाब दिए. एक्टर ने बताया कि बॉलीवुड के तीनों खान्स में कौन उनके फेवरेट हैं और वह किस फिल्म के रीमेक में काम करना चाहेंगे.

कार्तिक तुलना वाले ज्यादातर सवालों से बचते नजर आए. हालांकि थोड़ा जोर देने पर उन्होंने अपने मनपसंद अभिनेता और अभिनेत्री के बारे में भी बताया. जब कार्तिक से पूछा गया कि सारा अली खान और जाह्नवी कपूर में से कौन उनकी फेवरिट हैं तो शुरू में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन बाद में कहा, "मैं सारा अली खान के साथ पहले काम करना चाहूंगा."

Advertisement

कार्तिक ने कहा, "दोनों एक्ट्रेसेज का भविष्य उज्ज्वल हैं. दोनों मुझे बहुत पसंद हैं. जाह्नवी ने धड़क में बहुत अच्छा काम किया था और सारा ने केदारनाथ में जबरदस्त काम किया."

कार्तिक से पूछा गया कि वह शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान में से किस कलाकार को बेस्ट मानते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि तीनों अपने आप में सर्वश्रेष्ठ कलाकार हैं, लेकिन वह शाहरुख खान के सबसे बड़े प्रशंसक हैं. उन्हें मौका मिला तो बाजीगर के रीमेक में काम करना चाहेंगे.

माधुरी दीक्षित या श्रीदेवी, कौन है पसंद-

इसके बाद जब उनसे ऑल टाइम एक्ट्रेसेज में से माधुरी दीक्षित या श्रीदेवी में से किसी एक का नाम चुनने को कहा गया. कार्तिक ने कहा, मुझे श्रीदेवी पसंद हैं. कार्तिक ने कहा कि उनकी जैसी कॉमिक टाइमिंग बहुत कम देखने को मिलती है. कार्तिक ने अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में बात करने के दौरान कहा कि "जाने भी दो यारों" सबसे ज्यादा पसंद है.

डीडीएलजे का राज बनना पसंद करूंगा-

इसके अलावा शोले, प्यार किया तो डरना क्या, मदर इंडिया और प्यासा भी अच्छी फिल्में थीं. आर्यन ने कहा कि यदि रीमेक करने का मौका मिला तो मैं DDLJ का राज बनना पसंद करूंगा. शाहरुख के बड़े फैन कार्तिक ने कहा, "हाल ही में जब दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे बॉम्बे में लगी थी तो मैं इसे देखने गया था."

रणवीर या रणबीर, कौन है फेवरेट?

Advertisement

रणवीर और रणबीर में से किसी एक को बेहतर अभिनेता के तौर पर चुनने की बात पर कार्तिक ने रणबीर का नाम चुना. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि रणवीर सिंह की ऊर्जा की किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है. लेकिन फिर भी मेरा झुकाव थोड़ा रणबीर कपूर की तरफ है.

Advertisement
Advertisement