लव आज कल 2 के सेट पर फूट-फूटकर रोए कार्तिक आर्यन, वायरल हुआ वीडियो
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने लव आजकल 2 की शूटिंग खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक दूसरे के लिए इमोशनल पोस्ट लिखकर फीलिंग्स शेयर की हैं.
एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग पूरी हो गई है. 66 दिन तक चली फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर कार्तिक और सारा दोनों ही काफी उदास नजर आ रहे हैं. कार्तिक और सारा ने शूटिंग खत्म होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे के लिए इमोशनल पोस्ट लिखकर फीलिंग्स शेयर की हैं. अब लव आज कल 2 के सेट से कार्तिक आर्यन का एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है.
कार्तिक आर्यन का ये वीडियो लव आजकल 2 की शूटिंग के आखिरी दिन का बताया जा रहा है. वीडियो में कार्तिक फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली के गले लगकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर साफ नजर आ रहा है कि वो फिल्म की शूटिंग पूरी होने पर बहुत उदास हैं.
बता दें कि फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद कार्तिक आर्यन ने सारा के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. कार्तिक ने लिखा, "जब वीरा कहती है...पर ये रास्ता, ये बहुत अच्छा है. मैं चाहती हूं कि ये रास्ता कभी खत्म ना हो. मुझे इम्तियाज अली के साथ शूट करने पर ऐसा ही महसूस हुआ."
कार्तिक ने लिखा, "66 दिन भी कम लगे. शूटिंग पूरी हो चुकी है. एक ऐसी फिल्म जिसे मैं चाहता था कि वो कभी खत्म ना हो. मेरे ड्रीम डायरेक्टर को शुक्रिया. इस पूरी जर्नी में प्रिंसेस सारा अली खान से अच्छा कोई साथी नहीं हो सकता था. मैं तुम्हारे साथ बार-बार काम करना चाहता हूं."
बता दें कि कार्तिक आर्यन से पहले सारा ने भी सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरें शेयर कर कोस्टार कार्तिक आर्यन के लिए एक इमोशनल नोट लिखा था. एक्ट्रेस ने कार्तिक के बारे में लिखा- "आपके साथ काम करते वक्त मुझे कंफर्टेबल फील कराने के लिए आपका शुक्रिया."
सारा ने लिखा, "मुझे इतना कुछ देने और लगातार मेरा ख्याल रखने के लिए भी शुक्रिया. आपके साथ कॉफी से लेकर चाय पीने तक, मैं उम्मीद करती हूं कि ये सब हम लोग फिर से कर पाएंगे. मैं आपको इतना ज्यादा मिस करने वाली हूं जितना आप सोच भी नहीं सकते."