अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के सॉन्ग को गाने के बाद से रातोंरात सुर्खियों में आए दिल्ली के पुलिसवाले रजत राठौड़ एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल रजत ने कार्तिक आर्यन की हिट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के सॉन्ग को अपनी आवाज दी है. उनके इस सॉन्ग से कार्तिक आर्यन भी काफी इंप्रेस नजर आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस सॉन्ग को शेयर किया है. कार्तिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- रॉकस्टार पुलिस वाला. आप लोग हमेशा दिल जीत लेते हो.
रजत ने कार्तिक की हिट फिल्म के सॉन्ग 'तेरा यार हूं मैं' को अपनी आवाज दी. उन्होंने सबसे पहले सुर्खियां अक्षय कुमार के सॉन्ग तेरी मिट्टी को गाकर बटोरी थी. इस सॉन्ग को अक्षय ने भी शेयर किया था और उन्हें बधाई भी दी थी. इसके बाद से ही रजत की फॉलोइंग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है और इंस्टाग्राम पर उनके 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.
View this post on Instagram
Aap log har baar dil jeet lete ho !! #TeraYaarHoonMain #Repost @rajat_rathor_rj
कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं कार्तिक
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म लव आजकल थी. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में वे सारा अली खान के अपोजिट नजर आए थे. कार्तिक जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर चर्चा में हैं. ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म दोस्ताना का सीक्वल है. दोस्ताना की तरह ही दोस्ताना 2 भी करण जौहर के बैनर तले बन रही है.
कार्तिक इसके अलावा फिल्म भूलभुलैया 2 में भी काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म भूलभुलैया के 13 सालों बाद कार्तिक इस फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में नजर आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. कियारा भुलभूलैया 2 के अलावा अक्षय कुमार के साथ लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म में भी काम कर रही हैं.