कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अगली फिल्म पति, पत्नी और वो में बिजी हैं. फिल्म में कार्तिक के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर होंगी. फिल्म लुका छुपी में गुड्डू शुक्ला बनकर दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कार्तिक पति, पत्नी और वो में चिंटू त्यागी के किरदार में नजर आएंगे.
फिल्म में कार्तिक चॉकलेट बॉय लुक में नजर आएंगे. फिल्म में कार्तिक एक 'आज्ञाकारी पति' के किरदार में दिखेंगे. अब फिल्म पति, पत्नी और वो का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर में कार्तिक आर्यन के चेहरे का स्केच बना है. कार्तिक आर्यन ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, चिंटू त्यागी की दुनिया में आपका स्वागत है.
View this post on Instagram
#ChintuTyagi aaaaaaa rahe hain !! #PatiPatniAurWoh 👫💃🏻
Advertisement
जब कार्तिक के सेट पर पहुंचीं उनकी दोस्त-
फिल्म पति, पत्नी और वो की शूटिंग खत्म हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग के दौरान कार्तिक ने अपने स्पेशल मोमेंट शेयर किए थे. कार्तिक ने एक बार एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें फिल्म के सेट पर वो अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ थे. हालांकि कार्तिक ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया था और उनकी इस बेस्ट फ्रेंड का चेहरा भी नहीं नजर आ रहा था. इस तस्वीर पर उनकी को-एक्टर अनन्या पांडे ने कमेंट किया था- मैं सेट पर नहीं थी तो तुमने किसी और के साथ शूट कर लिया. दिलदार पति हैं आप.
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई है. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने लखनऊ में शूटिंग करने के अलावा वक्त मिलने पर घूमना फिरना भी किया था.