scorecardresearch
 

कार्तिक आर्यन ने शेयर की क्यूट तस्वीर, सोनाक्षी सिन्हा ने किया ऐसा कमेंट

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के 100 करोड़ क्लब में एंट्री के बाद से ही बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन की डिमांड काफी बढ़ गई है. वे इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग निपटा चुके हैं. इस फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में हैं.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

Advertisement

फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के 100 करोड़ क्लब में एंट्री के बाद से ही बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन की डिमांड काफी बढ़ गई है. वे इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल के सीक्वल की शूटिंग निपटा चुके हैं. इस फिल्म में सारा अली खान लीड रोल में हैं. इसके अलावा वे अभी लखनऊ में पति पत्नी और वो के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं.

कार्तिक अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है. उनका ये लुक फिल्म पति, पत्नी और वो फिल्म से है. कार्तिक की इस क्यूट तस्वीर पर कई लोगों ने कमेंट्स किए. हालांकि सोनाक्षी सिन्हा का कमेंट सबसे मजेदार था. उन्होंने कहा कि कार्तिक को ये लुक उम्र भर के लिए रखना चाहिए.

View this post on Instagram

Advertisement

#ChintuTyagi 😎 . . Leaving behind one character... his world and getting into another character is painful yet a fun process. Perk of being an actor. You get to live so many lives in one life. #PatiPatniAurWoh ❤️🤫

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

गौरतलब है कि लखनऊ में शूटिंग निपटाने के बाद कार्तिक करण जौहर की फिल्म दोस्ताना के सीक्वल की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर भी दिखाई देंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्तूबर में शुरू हो सकती है.

कार्तिक अपनी फिल्मों के अलावा सारा अली खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में सारा जब लंदन से वेकेशन मना कर लौटी थीं तो कार्तिक उन्हें एयरपोर्ट पर लेने के लिए पहुंचे थे. यही नहीं जब कार्तिक लखनऊ जाने के लिए एयरपोर्ट गए थे तो सारा भी उन्हें ड्रॉप करने पहुंची थीं.

Advertisement
Advertisement