scorecardresearch
 

क्या छोटी-छोटी चीजों में भी सारा अली खान की सलाह ले रहे हैं कार्तिक आर्यन?

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी करीबियों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में जब सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना कर मुंबई लौटीं तो कार्तिक आर्यन उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच गए.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (Photo Source: Instagram)
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान (Photo Source: Instagram)

Advertisement

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी करीबियों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में जब सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना कर मुंबई लौटीं तो कार्तिक आर्यन उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच गए. बात सिर्फ यहां तक नहीं है, सारा अली खान भी कार्तिक को एयरपोर्ट ड्रॉप करने आई थीं जब वह फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना हो रहे थे.

कार्तिक को कई बार ऐसी मुलाकातों में गाड़ी के भीतर अपना चेहरा छुपाते देखा गया है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों काफी वक्त वीडियो कॉल्स पर बिता रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक को जब एक ब्रांड के लिए शूट करना था तो उन्होंने सारा को वीडियो कॉल किया और उनसे अपने आउटफिट, हेयर स्टाइल और बाकी बुनियादी चीजों के बारे में सलाह मशविरा किया.

Advertisement

अब दोनों में रिलेशनशिप जैसा कुछ है या नहीं ये बाद की बात है, लेकिन इससे एक बात तो साफ़ है कि दोनों एक दूसरे की केयर कर रहे हैं और आपस में छोटी बड़ी चीजों पर सलाह मशविरा भी कर रहे हैं.

ये जोड़ी इस समय सबकी चर्चा में है. और इसकी वजह भी दोनों के बीच की केमिस्ट्री और साथ होना है.

View this post on Instagram

And he wants to work with her again and again and again♥️ Aww this picture though 😍☺️ Precious Two😘 - . . . Follow me @kartiksarafanclub for all updates on Kartik & Sara!♥️ . . Tags : { #SaraAliKhan #KartikAaryan #SarTik #Kartik #Sara #KartikSara #SaraKartik #kareenakapoor #saifalikhan #deepikapadukone #aliabhatt #beautiful #jhanvikapoor #ranveersingh #ranbirkapoor #sonuketitukisweety #simmba #bollywood #actors #love #kedarnath #loveaajkal #loveaajkal2 #lukkachuppi #instadaily #instagood #instalove #kalank #varundhawan #janhvikapoor} @kartikaaryan @saraalikhan95

A post shared by Kartik Aaryan 💕 Sara Ali Khan (@kartiksarafanclub) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो दोनों ही कलाकारों के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है और वे अपने-अपने शूटिंग शेड्यूल्स में बिजी हैं. सारा अली खान इन दिनों वरुण धवन स्टारर फिल्म कुली नंबर 1 के रीमेक में बिजी हैं और कार्तिक आर्यन आज कल का शूट निपटाने के बाद अब पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं. कार्तिक फिल्म में चिंटू त्यागी का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

And OMG it’s a wrap for Aaj Kal ♥️These words are so painful yaar🙃 It’s been such a beautiful journey since the time they started shooting this movie! All those pictures, videos and everything is so precious I can’t even begin to explain♥️ I am sure its been a wonderful journey for the whole cast and crew...but it’s been a memorable journey for us Sartik fans as well right? I personally made so many friends because of Sartik♥️ Also can’t thank you all enough for liking my content! You guys have been so supportive 😘 Okay before you guys assume anything...No I am not going anywhere!🤣 This isn’t a goodbye post 😛 Also want to thank all the fans and the crew who shared pics with us! It was all so exciting. Can’t wait for Valentine’s Day 2020😍 Also a BIG THANK YOU to @imtiazaliofficial for casting these two amazing souls together♥️ . . . Follow me @kartiksarafanclub for all updates on Kartik & Sara!♥️ . . Tags : { #SaraAliKhan #KartikAaryan #SarTik #Kartik #Sara #KartikSara #SaraKartik #kareenakapoor #saifalikhan #deepikapadukone #aliabhatt #beautiful #jhanvikapoor #ranveersingh #ranbirkapoor #sonuketitukisweety #simmba #bollywood #actors #love #kedarnath #loveaajkal #loveaajkal2 #lukkachuppi #instadaily #instagood #instalove #kalank #varundhawan #janhvikapoor} @kartikaaryan @saraalikhan95

Advertisement

A post shared by Kartik Aaryan 💕 Sara Ali Khan (@kartiksarafanclub) on

फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. हाल ही में कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिनमें कार्तिक आर्यन एक इमारत की बालकनी के सहारे पर लटके नजर आ रहे थे. फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. कार्तिक आर्यन की अब तक की अधिकतर लो बजट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई हैं.

Advertisement
Advertisement