scorecardresearch
 

क्या है दुलकर के नाम के पीछे की कहानी? कारवां स्टार ने किया खुलासा

दुलकर सलमान इरफान खान की फिल्म कारवां में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना कर रहे हैं.

Advertisement
X
दुलकर सलमान
दुलकर सलमान

Advertisement

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेताओं में से एक दुलकर सलमान की फिल्म कारवां रिलीज होने को तैयार है और फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए दुलकर ने आज तक को बताया, "मैं फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं और जिस तरह से इरफान और मिथिला के साथ मिलकर यह फिल्म बनी है वह काफी लाजवाब है."

अपने नाम के बारे में बातचीत करते हुए दुलकर ने कहा कि उनका नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जो कि शायद उस समय के किसी सम्राट के नाम से मिलता जुलता है जितना कि मुझे बताया गया है. कोई मुझे दुलकेर, कोई दुलकीर तो कोई दलकीर बुलाता है, पर सही उच्चारण दुलकर है, वैसे बुलाने वाले लोग प्यार से किसी भी तरह से बुला सकते हैं.

अपनी यादगार जर्नी के बारे में बातचीत करते हुए दुलकर ने कहा कि जब वह बचपन में परिवार के साथ चेन्नई से कोच्चि और कोच्चि से चेन्नई जाया करते थे तो गाड़ी में बीच में बैठते थे और जब भी ब्रेक लगता था तो वह जोर से आगे की तरफ गिर जाते थे. उस समय गाड़ी मेरे पिता ही चलाया करते थे. दुलकर ने कहा कि बॉलीवुड में उनके पसंदीदा सितारे अमिताभ बच्चन ,तीनों खान और इस जनरेशन में रणबीर कपूर है. वैसे भी आजकल बड़ी अलग-अलग तरह की फिल्में बन रही है और सबके लिए अच्छा काम मिल रहा है.

Advertisement

दुलकर की महिला फैंस काफी है, जिसके बारे में बातचीत करते हुए दुलकर ने कहा कि बहुत सारे फ्लावर्स और गिफ्ट घर पर आते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि उनके फैंस दुलकर के साथ-साथ उनकी पत्नी की भी तारीफ और बातचीत किया करते हैं. आने वाली फिल्म द जोया फैक्टर के बारे में बातचीत करते हुए दुलकर ने कहा की फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है जिसमें वह एक क्रिकेट कप्तान के रूप में दिखाई देंगे और फिल्म के लिए वह क्रिकेट की बारीकियों को भी सीखेंगे. फिर में वह सोनम कपूर के साथ आने वाले हैं जिसके लिए बेहद उत्साहित भी है.

Advertisement
Advertisement