पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. महिलाएं चंद्रमा की पूजा कर अपने पति का चेहरा देखने के बाद ही व्रत खोलती हैं. इस दौरान वह उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. इस बार करवा चौथ 17 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.
करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन मूल रूप से भगवान गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की उपासना होती है. चंद्रमा को आमतौर पर आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है. इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और पति की लम्बी आयु की कामना करती हैं. बॉलीवुड में भी करवा चौथ की झलक दिखाई गई है. करवा चौथ सेलिब्रेशन को दिखाते कई सॉन्ग आज भी हिट हैं.
चांद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)
करवाचौथ पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना चांद छुपा बादल में को हम कैसे भूल सकते हैं. इस गाने में सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी परफेक्ट लग रही है. इसे अल्का यागनिक और उदित नारायण ने गाया था.
घर आजा परदेसी (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे)
ये गाना शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया गया था. गाना घर आजा परदेसी बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का था. इस गाने को पामेला चोपड़ा और मनप्रीत कौर ने गाया था.
बोले चूड़ियां (कभी खुशी कभी गम)
फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम का गाना बोले चूड़ियां भी अपनी प्ले लिस्ट में ऐड करना न भूलें. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, करीना कपूर थीं.
मेरा माही बड़ा सोना (ढाई आखर प्रेम के)
ये गाना ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पर फिल्माया गया था. इसे अनुराधा पौडवाल ने गाया था. गाने में ऐश्वर्या राय, अभिषेक का इंतजार करती हैं. अपनी प्ले लिस्ट में आप इस गाने को रख सकते हो. क्योंकि करवा चौथ के लिए ये परफेक्ट गाना है.
चांद और पिया (आशिक आवारा)
फिल्म आशिक आवारा का सॉन्ग चांद और पिया करवा चौथ सेलिब्रेट करने के लिए परफेक्ट है. पिछले कई सालों से इस गाने को करवाचौथ पर प्ले किया जा रहा है. गाने में ममता कुलकर्णी चांद और सैफ अली खान का इंतजार करती ंहै.