एक्ट्रेस हिना खान कसौटी जिंदगी की-2 में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. शो में उनका रोल निगेटिव है. वह प्रेरणा और अनुराग की जिदंगी में जहर घोलने का काम करती हैं. भले ही रोल निगेटिव हो लेकिन फैन्स उनके इस लुक के दीवाने हो चुके हैं.
हाल ही में हिना खान ने अपने कोमोलिका लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें वह लहंगा-चोली पहने नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को महज 6 घंटे के भीतर लाखों लोगों ने लाइक और शेयर किया. ये तस्वीरें फैन्स को इतनी ज्यादा पसंद आईं कि उन्होंने हिना से इसी लुक में और तस्वीरें शेयर करने की डिमांड कर दी.
View this post on Instagram
Advertisement
हिना ने भी अपने फैन्स की ये इच्छा पूरी की और इसी लुक में अपनी एक और तस्वीर इंस्टा पर शेयर कर दी. तस्वीर में वह अपने दुपट्टे से पर्दा करती नजर आ रही हैं. कसौटी जिंदगी की को एक वक्त में बहुत प्यार मिला था और यही वजह है कि एकता कपूर इसे दोबारा वापस लेकर आई हैं.
View this post on Instagram
कोमोलिका के रोल में हिना खान पूरी तरह से परफेक्ट लग रही हैं. शो में जल्द ही उनका ट्रैक शुरू होने वाला है. फिलहाल टीआरपी में शो खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. मगर उम्मीद है कि हिना खान की एंट्री के बाद शो की टीआरपी में उछाल आए.