scorecardresearch
 

'कसौटी जिंदगी की 2' के ट्रेलर में शाहरुख और नए अनुराग-प्रेरणा

कसौटी जिंदगी की 2 का ट्रेलर जारी. किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान ने करवाया नए प्ररेणा और अनुराग से दर्शकों का परि‍चय. 10 साल बाद लौट रहे शो कसौटी जिंदगी की के बारे में देखें क्या कह रहे हैं शाहरुख

Advertisement
X
कसौटी जिंदगी की 2
कसौटी जिंदगी की 2

Advertisement

करीब एक दशक बाद पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की फिर से टीवी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. 25 सितंबर को ऑन एयर होने जा रहे कसौटी जिंदगी की 2 का पहला ट्रेलर भी जारी हो गया है. खास बात से है कि इस रोमांटिक टीवी शो के जारी वीडियो में किंग ऑफ रोमांस  शाहरुख नए दौर के प्रेरणा और अनुराग से दर्शकों का परिचय करवा रहे हैं.

शो के इस खास वीडियो को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शेयर किया है. शाहरुख खान ने वीडियो में शो की नई रोमांटिक कहानी को बॉलीवुड अंदाज में बोला है, मानों जैसे वो कोई रोमांटिक डायलॉग बोलते नजर आ रहे हों. शाहरुख ने शो के किरदारों प्ररेणा और अनुराग के प्यार की दास्तां को रूमानी अंदाज से पेश किया है.

शाहरुख वीडियो में कहते हैं, 'कभी रेल की पटरियों को गौर से देखा है? एक अजीब सा रिश्ता होता है इनमें, मीलों तक साथ चलते हैं लेकिन कभी एक नहीं होते. अनुराग और प्ररेणा इनकी स्टोरी भी कुछ ऐसी ही है. एक जमीन तो एक आसमान. संदियों से साथ, लेकिन दूरि‍यां बरकरार. आखिर चाहत के सफर में कितनी कसौटियों से गुजरेगा इनका प्यार.'

Advertisement

शाहुरुख के इस रोमांटिक डायलॉग के बाद एंट्री होती है अनुराग और प्रेरणा की. लाल दुपट्टा शाहरुख के चहरे को चूमता हुआ प्ररेणा और अनुराग से लिपट जाता है. और फिर दीदार होते हैं नए अनुराग और प्रेरणा के. दोनों को एक दूसरे के सामने लेकिन रेलवे ट्रैक के आर-पार खड़े हुए दिखाया गया है.

अनुराग के किरदार में पर्थ समथन बेहतरीन दिख रहे हैं. और प्रेरणा के किरदार में एरिका फर्नांडिस भी खूब फब रही हैं. लेकिन ये कपल पुराने वाली जोड़ी सीजेन खान और श्वेता तिवारी के आगे फीकी ही नजर आ रही है.

पिछले दिनों ये खबरें भी आईं थी कि प्ररेणा के रोल के लिए श्वेता तिवारी की बेटी पलक को अप्रोच किया गया था. श्वेता तिवारी ने ये कह‍ते हुए इस ऑफर को ठुकरा दिया था कि फिलहाल पलक कोई टीवी शो नहीं करना चाहतीं. हालांकि‍ एकता कपूर ने इस बारे में कहा था कि उनको इस तरह की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement